Deepwali
- -विद्वान पंडितों ने लिया सर्वसम्मति से फैसला
- -परशुराम मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया
- -10 अक्टूबर शुक्रवार को करवा चौथ व्रत
- – 13 अक्टूबर सोमवार को अहोई अष्टमी व्रत
- – 17 अक्टूबर शुक्रवार को एकादशी व्रत व कार्तिक संक्रांति
- -18 अक्टूबर शनिवार को प्रदोष व्रत व धन त्रयोदशी
- -19 अक्टूबर रविवार को हनुमान जयंती एवं श्री धन्वन्तरी जयंति
- -20 अक्टूबर सोमवार को नरक चौदस होगी
फतेहाबाद। हिंदू धर्म में दीपावली के पर्व का विशेष महत्व है। दीपों के इस त्योहार का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है. लेकिन, इस बार लोगों में दिवाली की तारीख को लेकर भारी संशय बना हुआ है। कोई कह रहा है दीपावली 20 अक्टूबर को है तो कुछ लोग 21 अक्टूबर को दिवाली मनाने की बात कर रहे हैं। इस संशय को दूर करने को लेकर परशुराम मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में शहर के विभिन्न मंदिरों से विद्वान पुजारियों के अलावा श्री ब्राह्मण सभा फतेहाबाद के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में दीपावली त्यौहार मनाने को लेकर चल रहे संशय को दूर करने को लेकर विद्वान पुजारियों द्वारा चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष दीपावली का पर्व 21 अक्टूबर मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण सभा फतेहाबाद के प्रधान रामनिवास शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी व्रतों और त्यौहारों को मनाने को लेकर विद्वान पुजारियों ने अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से कई अहम फैसले लिए गए।
ये निर्णय लिये गए
इसके तहत 10 अक्टूबर शुक्रवार को करवा चौथ व्रत, 13 अक्टूबर सोमवार को अहोई अष्टमी व्रत, 17 अक्टूबर शुक्रवार को एकादशी व्रत व कार्तिक संक्रांति, 18 अक्टूबर शनिवार को प्रदोष व्रत व धन त्रयोदशी मनाई जाएगी। इसके अलावा 19 अक्टूबर रविवार को श्री हनुमान जयंती एवं श्री धन्वन्तरी जयंति मनाई जाएगी वहीं 20 अक्टूबर सोमवार को नरक चौदस होगी। 21 अक्टूबर मंगलवार को कार्तिक अमावस के दिन दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। 22 अक्टूबर बुधवार को अन्नकूट गोवर्धन पूजा की जाएगी। 23 अक्टूबर गुरूवार को चन्द्रदर्शन व भाई दूज, 30 अक्टूबर गुरूवार को गोपाष्टमी, 31 अक्टूबर शुक्रवार को अक्षया नवमी, 1 नवम्बर शनिवार को भीष्म पंचक प्रारंभ, 2 नवम्बर रविवार को देवोत्थान एकादशी व्रत व तुलसी विवाह, 3 नवम्बर सोमवार को प्रदोष व्रत व 5 नवम्बर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा, श्री सत्यनारायण व्रत, भीष्म पंचक समाप्ति व श्री गुरूनानक देव जयंती मनाई जाएगी।
बैठक में ये विद्वान रहे मौजूद
बैठक में श्री रघुनाथ मंदिर के पुजारी पंडित राकेश शर्मा, श्री वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी पंडित सचिन शास्त्री, श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित महेन्द्र शास्त्री, गौरीशंकर मंदिर से पंडित शेखर मिश्रा, श्री श्याम मंदिर से पंडित सोनू शर्मा, श्री श्याम मंदिर ग्रीन पार्क से पंडित राजेश शर्मा, तुलसीदास मंदिर से पंडित राकेश शर्मा, पंडित नेतराम शर्मा, पंडित हुकमलाल शर्मा, पंडित दीनदयाल शर्मा, पुजारी श्रीभगवान शर्मा, ब्राह्मण सभा के प्रधान रामनिवास शर्मा, संरक्षक हरीश शर्मा, सचिव बजरंग शर्मा, सदस्य हरिराम शर्मा, मैनेजर प्रदीप शर्मा, लक्ष्य शर्मा सहित अनेक विद्वान पुजारी मौजूद रहे।