Cybercrime
- साइबर ठगी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
- शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर फंसाया
Cybercrime : सोनीपत। साइबर थाना सोनीपत पुलिस ने देशभर में 4,291 लोगों से 17.74 करोड़ रुपये ठगने के मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपितों में आशीष, दिव्या, हर्षिल व तुषार निवासी गुजरात व जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सेक्टर-23 निवासी नैंसी ने 30 अगस्त को साइबर थाने में शिकायत देकर बताया था कि 19 जून को उसके मोबाइल पर एक फोन के करोम में लिंक आया। उसे शेयर मार्केट की जानकारी दी। उसने अपना परिचय बहुदेश्यीय कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया। उसके बाद उसे लालच दिया गया। उसके बाद उसे अलग-अलग बारी में लाखों रुपये जमा करवा लिए। ठगों ने उससे 60,000 रुपये ऐंठ लिए। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
आरोपितों से 70,00 बरामद
पुलिस ने चारों आरोपितों से 70,000 रुपये बरामद किए हैं। वहीं एक लाख 20 हजार रुपये को बैंक खातों में सीज किया है। आरोपितों के पास से 7 मोबाइल व 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में 4,291 मामले ठगी करने के आए हैं।
सावधानी बरतें लोग
थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि साइबर ठगों से बचने के लिए किसी अनजान लिंक पर नहीं जाना चाहिए। अगर साइबर क्राइम के शिकार होते है, तो हेल्पलाइन व पुलिस को जल्द से जल्द संपर्क करें।
https://vartahr.com/cybercrime-4291-…crore-4-arrested/