Crime
- पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, जांच में कुछ नहीं मिला
- सुबह ईमेल भेजकर दी थी गई धमकी, दिनभर जांच करती रही पुलिस
- दिल्ली में स्कूल मालिकों से धमकी देकर 30 हजार यूएस डॉलर मांगे
Crime : नई दिल्ली/गुरुग्राम। गुरुग्राम के पांच होटलों और दिल्ली के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। गुरुग्राम में पुलिस का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घंटों जांच के बाद पुलिस को कुछ नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह ईमेल के जरिए गुरुग्राम के एक नामी होटल की 5 ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस ईमेल की सूचना होटल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस को अलर्ट करते हुए जांच शुरू कर दी गई। इसके बाद शहर में अलग अलग स्थानों पर स्थित चार अन्य होटल्स को भी ईमेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस ने इसके बाद होटलों में टीमें भेजी। डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों में बड़ी बारीकी से तलाशी ली गई। फिलहाल किसी होटल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दहशत फैसलाने के लिए भेजा मेल
प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि संदिग्धों ने दहशत फैलाने के लिए फर्जी मेल भेजी है। पुलिस इनके आईपी एड्रेस का पता लगा रही है, ताकि धमकी देने वाले तक पहुंचा जा सके। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, जिसके कारण कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
पहले भी मॉल उड़ाने की मिली थी धमकी
करीब 4 महीने पहले भी गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी भी ईमेल के जरिए मॉल प्रबंधन को भेजी गई। पूरे मॉल को खाली कराया गया। टीमों ने पूरे मॉल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें कुछ नहीं मिला।
दिल्ली में स्कूल खाली करवाए गए
दिल्ली के 40 स्कूलों को भी सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज जैसे स्कूल शामिल हैं। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30,000 अमेरिकी डॉलर मांगे हैं। एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। बम ब्लास्ट करने की धमकी डीपीएस आरके पुरम को सुबह 7.06 बजे और जीडी गोयनका पश्चिम विहार को सुबह 6.15 बजे, जबकि कुछ स्कूलों को कल रात मिली। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
https://vartahr.com/crime-threat-to-…schools-in-delhi