Cinema
- -अभिनेता यशपाल शर्मा बोले, प्रतियोगिता के लिए 2024 में बनी शॉर्ट फिल्में, हरियाणवी वीडियो गीत और कहानी लेखन पुरस्कार प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी
- – सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को हाइफ़ा के सुपवा रोहतक में होने वाले वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा
Cinema : रोहतक। हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी चतुर्थ पुरस्कार प्रतियोगिता 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी है। हाइफा के वाइस प्रेसीडेंट एवं बाॅलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 2024 में बनी शॉर्ट फिल्में, हरियाणवी वीडियो गीत और कहानी लेखन पुरस्कार प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को हाइफ़ा के सुपवा रोहतक में होने वाले वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। हाइफा के प्रधान जनार्दन शर्मा तथा महासचिव रामपाल बल्हारा ने प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी शॉर्ट फिल्मों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर “थर्सडे स्पेशल” दूसरे स्थान पर “हैंडफुल ऑफ लाइफ” और तृतीय स्थान पर “20 रु. नोट” रही। इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राम मिश्रा और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री शकुंतला मिश्रा दोनों फिल्म “थर्सडे स्पेशल” से चुने गए।
अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणवी शॉर्ट फिल्मों की श्रेणी में “नचार”, “भाई”, और “बकरी” ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। इनके अलावा फ़िल्म “बस्ता”और “भोगा भगत” फिल्मों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता “चेतन कौशिक” और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री “नैना शर्मा” दोनों फिल्म ‘नचार ‘ से व सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार “कुलदीप” को ‘बस्ता’ फ़िल्म के लिए चुना गया है। डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की श्रेणी में प्रथम फिल्म “घूंघट”और द्वितीय “क्राफ्ट हैंडफुल” रहीं। ज्यूरी कमेटी के सदस्यों में प्रख्यात बाॅलीवुड फिल्म निर्देशक राजीव भाटिया, निर्मात्री वंदना भाटिया तथा लेखक महिपाल सैनी शामिल रहे।
हरियाणवी वीडियो गीत पुरस्कार प्रतियोगिता के परिणाम
वीडियो गीत प्रतियोगिता में पहले स्थान पर “राम मिले भगवान”, दूसरे पर “न्यारा हरियाणा” और तीसरे स्थान पर “ब्यूटी एंड डयूटी” गीत को चुना गया। वहीं, “तेरे प्यार में कतई बावली” गीत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। उमेश वर्मा और गीता सिंह को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ पुरुष व महिला गायक चुना गया है। केलापति राहीवाल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनका चयन हरियाणा की विख्यात फिल्म अभिनेत्रियों उषा शर्मा और सुमित्रा हुड्डा पेढनेकर ने किया।
कहानी लेखन प्रतियोगिता के परिणाम
कहानी लेखन पुरस्कार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से डॉ. श्याम वशिष्ठ की कहानी “फ्राइड राइस और अखरोट” तथा मीना मलिक की कहानी “सिमटती यादें” के लिए चुना गया है। द्वितीय स्थान पर रामरतन पांडे की कहानी “हार” और तृतीय पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से सुरेश बरनवाल की कहानी “दस्तावेज” और डा. मनुहार शर्मा की कहानी “बाबा की बुलेरी” को चुना गया। वहीं, हरियाणवी कहानी पुरस्कार प्रतियोगिता की श्रेणी में चंद्रशेखर शर्मा की कहानी “अलबेली” को प्रथम और मनोज कुमार की कहानी “लोन “ दूसरे तथा संगीता देवी की कहानी “काली कढ़ावणी” तीसरे स्थान पर रही। इनका चयन ज्यूरी कमेटी के सदस्यों प्रख्यात साहित्यकार डा. मधुकांत, डा. रामफल चहल और डा. अंजना गर्ग ने किया।
https://vartahr.com/cinema-thursday-…ward-competition/