CGL
- -अंकित और वैभव को मिली सफलता
- -दोनों छात्रों ने सेंटर संचालक जोगिंदर का अभार जताया
CGL : सोनीपत। संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें एसआरके स्किल सेंटर गन्नौर के दो छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अंकित, हरि नगर और वैभव शास्त्री नगर शामिल हैं। अंकित के पिता धयानंद एक वाॅच मेकर हैं। अंकित को सीएसएस में एएसओ की पोस्ट के लिए चयनित किया गया है। वहीं, वैभव के पिता विनोद हसीजा दुकान चलाते हैं। वैभव को सीजीडीए में ऑडिटर की पोस्ट मिली है। इन दोनों छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ आकर सेंटर संचालक जोगिंद राजपूत का आभार जताया और मिठाई खिलाई। वहीं, जोगिंदर ने भी सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए सफलता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।
https://vartahr.com/cgl-cgl-result-d…-of-srk-selected/