• Sat. Jul 26th, 2025

cet exam : हरियाणा में 26 और 27 को सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी

cet exam

  • सीईटी को लेकर शिक्षा मंत्री ढांडा ने किया ऐलान
  • जींद में बोले, जिन स्कूलों में सेंटर नहीं, उनकी भी छुट्टी रहेगी

cet exam : जींद। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। जिन स्कूलों में सीईटी का सेंटर नही आया है, वहां भी छुट्टी रहेगी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा वीरवार को सीआरएसयू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं है वहां स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन हो रहा था लेकिन वह दो दिन की छुट्टी की घोषणा करते हैं। चाहे सेंटर हो या नहीं हो।

पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा यूनिवर्सिटी में कोर्स बंद करने की बात पर महिपाल ढांडा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को पता नही है कि आज जमाना तेजी से बदल रहा है। वह पुराने खयालात से बाहर निकलें। छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा मिले, इसके तहत बदलाव किए जा रहे हैं। जहां बदलाव की जरूरत है वहां किए हैं और जहां बच्चों की संख्या नहीं है वहां कोर्स बंद किए हैं और जहां बच्चों की संख्या हैए वहां कोर्स चल रहे हैं। यूनिवर्सिटी में रेग्यूलर फैकल्टी को लेकर महिपाल ढांडा ने कहा कि रेग्यूलर फैकल्टी हैं बस इतना कह सकते हैं कि कुछ कमियां हैं और इन कमियों को दुरुस्त करने को लेकर वह आए हैं। कुलगुरु और कुलसचिव दोनों ही इन कमियों को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। सुभाष बराला के बेटे को लॉ ऑफिसर लगाने के सवाल पर महीपाल ढांडा ने कहा कि क्या नेताओं के बेटे को पढ़ाना छोड़ दें। नेता होना जुर्म नहीं है। उनका बच्चा अपनी मेहनत से पढ़ा है और अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *