• Sun. Jul 27th, 2025

CET EXAM : कैथल में सीईटी परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला आरोपी गिरफ्तार

CET EXAM

  • -पुलिस की तत्परता के चलते आरोपी को मौके पर ही पकड़ा
  • -सनशाइन पब्लिक स्कूल, जिंद रोड कैथल में दे रहा था परीक्षा
  • -मंजीत ने दोस्त अमित के स्थान पर परीक्षा देना कबूला

CET EXAM : कैथल। सी ई टी परीक्षा के दौरान एक युवक ने दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास किया गया। परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त अधिकारियों की सतर्कता एवं पुलिस की तत्परता के चलते आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की मुबारक नगर, जिला गुन्दूर (आंध्र प्रदेश) निवासी एस.के. मूसा कलीमुल्ला की शिकायत अनुसार वह वर्तमान में सनशाइन पब्लिक स्कूल, जिंद रोड कैथल में क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं तथा सी ई टी परीक्षा में परीक्षा केन्द्र अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे। 26 जुलाई को प्रातःकालीन सत्र में परीक्षा दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन द्वारा सूचित किया गया कि रूम नम्बर 14 में एक परीक्षार्थी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा संदिग्ध युवक की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि उक्त रोल नंबर पर उपस्थित युवक का नाम अमित पुत्र धर्मबीर निवासी बड़ौदी जिला जींद होना चाहिए था, जबकि परीक्षा दे रहा युवक असल में नाम मंजीत पुत्र ईश्वर निवासी बड़ौदी जिला जींद पाया गया।

कई धाराओं में केस

जिस बारे थाना तितरम में विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना तितरम पुलिस के ए एस आई रोहताश की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला जींद के गांव बड़ौदी निवासी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी द्वारा अपने दोस्त अमित के स्थान पर आपसी दोस्ती में ही परीक्षा देना कबूल किया गया है। आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *