CBSE RESULT
- दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियां आगे
- 10वीं में 93.60% और 12वीं में 88.39% स्टूडेंट्स पास हुए
- कैंडिडेट्स cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते
- इस साल 10वीं और 12वीं के करीब 44 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम्स दिए
- दिल्ली में 12वीं कक्षा के कुल 95.18 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए
- दिल्ली में 10वीं कक्षा में 95.14 प्रतिशत उत्तीर्ण घोषित किए गए
CBSE RESULT : नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। 10वीं में 93.60% और 12वीं में 88.39% छात्र पास हुए। छात्र बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं और 12वीं के करीब 44 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। दोनों कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी है। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 95.0%, जबकि लड़कों का रिजल्ट 92.63% रहा है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.37% बेहतर रहा है। वहीं, 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 91.64% और लड़कों का रिजल्ट 85.70% रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने यह जानकारी दी।
12वीं का ऐसा रहा परिणाम
-88.39% उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% से थोड़ा अधिक है।
-91.64 % लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं, जबकि 85.70 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल रहे। -1,11,544 उम्मीदवारों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। पिछले वर्ष 12वीं कक्षा में 1.16 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 24,068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे।
-विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 99.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, उसके बाद त्रिवेंद्रम में 99.32 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 79.53 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
-जवाहर नवोदय विद्यालयों में सबसे अधिक 99.9 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि निजी या स्वतंत्र विद्यालयों में सबसे कम 87.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
-विदेशी स्कूलों में भी उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल के 95.84 प्रतिशत से मामूली रूप से कम होकर इस बार 95.01 प्रतिशत रहा।
10वीं का ऐसा रहा परिणाम
-93.66 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जो पिछले साल के 93.60 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। इस बार 95 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.63 प्रतिशत रहा।
-‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले साल के 91.30 प्रतिशत के मुकाबले 95 फीसदी रहा।
-परीक्षा में 1.99 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 45,516 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 1.41 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा देनी होगी।
-सीबीएसई की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 23,71,939 परीक्षार्थी बैठे थे।
स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से लेनी होगी। ओरिजिनल मार्कशी आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है। स्कूल आमतौर पर स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं।
मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी
CBSE बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।