Budget Session
- राष्ट्रपति के अभिभाषण चर्चा के दौरान नेता विपक्ष ने कहा चीन हमसे दस साल आगे
- कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश जितनी आबादी को मतदाता सूची में जोड़ दिया गया
- घुसपैठ का आपको सबूत देना होगा : लोकसभा अध्यक्ष बिरला
Budget Session : नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान मोदी सरकार की तारीफ कर तंज कसे। राहुल ने कहा-मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना। वे पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं। आज मैं बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता था। उन्होंने कहा-बेरोजगारी पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली हमारी यूपीए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की राजग सरकार कुछ नहीं कर पाई। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। पीएम मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ एक अच्छा आइडिया था, लेकिन नतीजा आपके सामने हैं। मैन्युफैक्चरिंग रेट गिरा है। पीएम ने कोशिश की लेकिन वो फेल हुए। मैं प्रधानमंत्री को दोष नहीं दे रहा, यह कहना सही नहीं कि उन्होंने कोशिश नहीं की, लेकिन वे पूरी तरफ असफल रहे।
इन मुद्दों पर घेरा
राहुल गांधी ने चीन और ट्रम्प से लेकर रोजगार, मेक इन इंडिया और चुनाव आयोग तक के मुद्दे भाषण में शामिल किए। राहुल करीब 45 मिनट सदन में बोले। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया, ताकि प्रधानमंत्री को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण मिल सके। भारत का भविष्य देश के युवा तय करेंगे। मैं जो कहना चाहूंगा, उससे प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे। हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में विफल रहे हैं। फिर चाहे वो यूपीए सरकार रही हो या एनडीए सरकार।
अप्रमाणिक बयान न दें : रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता इतने गंभीर, अप्रमाणिक बयान नहीं दे सकते। ये दो देशों के संबंधों से जुड़ा मामला है। आप देश के प्रधानमंत्री के निमंत्रण को लेकर असत्यापित बयान दे रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर घेरा
राहुल ने महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठाया और कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल की पूरी आबादी को मतदाता सूची में जोड़ दिया गया। उन्होंने चुनाव आयोग से नए मतदाताओं के आंकड़े की मांग की और कहा कि ये नए मतदाता उन क्षेत्रों में हैं जहां भाजपा ने जीत हासिल की है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच करीब 70 लाख नए मतदाता अचानक आ गए। हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि कृपया हमें लोकसभा और विधानसभा के सभी मतदाताओं के नाम, पते और मतदाता केंद्र की जानकारी दें, ताकि हम गणना कर सकें कि ये नए मतदाता कौन हैं। दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में हैं, जहां भाजपा ने जीत हासिल की है। मैं अभी कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं। मैं सदन से कह रहा हूं कि चुनाव आयोग को आंकड़े देने होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव आयोग हमें यह जानकारी देगा।’
मेक इन इंडिया विफल हो गया
राहुल ने कहा, हमारे सेना प्रमुख ने कहा है कि चीन ने हमारी जमीन पर घुसपैठ की है। यह एक तथ्य है। अब, यह जानना जरूरी है कि चीनी हमारी जमीन में घुसे हैं। चीनी हमारे देश में इसलिए घुसे हैं, क्योंकि मेक इन इंडिया विफल हो गया है। चीनी हमारे देश में इसलिए बैठे हैं, क्योंकि भारत अपने उत्पाद खुद बनाने से इनकार कर रहा है। मुझे चिंता है कि भारत एक बार फिर यह क्रांति चीनी कंपनियों को सौंप देगा। जब हम चीन से युद्ध करेंगे तो हम चीनी मोटर्स, बैटरियां और उपकरणों के साथ युद्ध करेंगे और हमें ये सभी चीनी चीजें खरीदनी पड़ेंगी। एक देश के रूप में हम प्रोडक्शन ऑर्गेनाइजेशन में फेल रहे हैं। हमने इसे चीन को हैंडओवर कर दिया है। हम मोबाइल फोन चलाते हैं या चाइनीज टीशर्ट पहनते हैं, हम चीन को टैक्स देते हैं। आखिरी बार कोई क्रांति हुई थी तो वो कंप्यूटर के क्षेत्र में थी, तब हमारी सरकार ने फैसला लिया था कि हम सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट में फोकस करेंगे।
ऐसे कर सकते हैं चीन को पीछे
कांग्रेस सांसद ने कहा, वंचित वर्ग की भागीदारी और इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा व आईए से जुड़ी क्रांति में हिस्सा लेकर चीन को पीछे किया जा सकता है। उन्होंने मोबाइल फोन दिखाते हुए सदन में कहा, ये मेड इन इंडिया नहीं बल्कि असेंबल्ड इन इंडिया है। दो समानांतर रास्ते हैं। इन पर हमें जोर देना है। पहला ओबीसी, आदिवासियों और दलितों की भागीदारी हर जगह सुनिश्चित हो। एक,पैसे का समान वितरण हो, दूसरा ये कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन, बैट्री, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हम चीन को हराएं। चीन हमसे 10 साल आगे है।
स्पीकर बिरला ने मांगे सबूत
चीन मामले पर प्रधानमंत्री ने खंडन किया, लेकिन सेना ने प्रधानमंत्री के विपरीत बयान दिया और कहा कि चीन हमारे 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर बैठा है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, आप सदन में जो बोल रहे हैं, आपको उसका सबूत देना होगा। इस पर राहुल ने कहा, हमारे सेनाध्यक्ष ने कहा है कि चीनी हमारे क्षेत्र के भीतर हैं। यह एक तथ्य है।
https://vartahr.com/budget-session-r…ction-commission/