- Bike
- उज्जैन पुलिस ने 100 से अधिक साइलेंसरों पर चलाया ‘रोडरोलर’
- मॉडिफाइड साइलेंसर से आवाज निकालने वाले वाहनों पर कार्रवाई
Bike : भोपाल। रविवार को पुलिस ने टॉवर चौक के बीच सड़क पर 100 से अधिक साइलेंसरों पर रोडरोलर चलाया। दरअसल, मॉडिफाइड साइलेंसर से आवाज निकालने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। त्योहारों सीजन में उज्जैन यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ऐसे में पुलिस उन लोगों पर भी नजर रख रही है, जो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार ये उनको सबक है, जो बाइक में साइलेंसर लगाकर कानफोड़ू आवाज िनकालते हैं।
लाखों के चालान किए
इस दौरान पुलिस ने करीब 100 बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पकड़ी और ढाई से तीन लाख रुपए की चालानी कार्रवाई की। ये वे वाहन हैं, जिसमें तेज आवाज, ज्यादा आवाज और पटाखे की आवाज वाले साइलेंसर लगे हुए थे। वाहनों से ऐसे साइलेंसर निकाल लिए गए। जिनको पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, यातायात डीएसपी विक्रम सिंह और दिलीप सिंह परिहार की मौजूदगी में शहर के मध्य स्थित टावर चौक पर साइलेंसर रख दिए गए। इन साइलेंसर पर रोड रोलर चलाया गया।
https://vartahr.com/bike-silencers-o…n-bike-destroyed/