• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Bhiwani News : बीपीएमएस का 28 वां निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर 18 जून को

Bhiwani News

  • -बुजुर्गों, जरूरतमंदों की पीड़ा को हमेशा महसूस किया : राजेश चेतन
  • -श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में निःशुल्क नेत्र व मेडिकल कैंप सुबह नौ बजे से
  • -गरीब व जरूरतमंद मरीजों की निःशुल्क सेवा के लिए बीपीएमएस हमेशा तैयार

Bhiwani News : भिवानी। भिवानी परिवार मैत्री संघ का 28 वां नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद का लेंस वाला निःशुल्क आप्रेशन एवं मेडिकल कैंप 18 जून बुधवार को श्रीमती कमला देवी एवं एमसी गुप्ता के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। रोहतक गेट के पास स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में निःशुल्क नेत्र व मेडिकल कैंप सुबह नौ बजे शुरू हो जाएगा जो दोपहर एक बजे तक चलेगा। भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें परिवार के बुजुर्गों की पीड़ा समझनी है जो धनाभाव के कारण अपनी बीमारी को या तो छिपा लेते हैं, या फिर इलाज करवाने से मना कर देते हैं। दुर्भाग्य से कुछ मामले ऐसे भी सामने आते हैं जब बुजुर्ग को बोझ समझ कर परिजन इलाज करवाने से हाथ खड़े कर देते हैं। बीपीएमएस ने ऐसे बुजुर्गों के दर्द को हमेशा महसूस करके उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क प्रदान करना अपना कर्तव्य माना। इसके अलावा अन्य गरीब व जरूरतमंद मरीजों की निःशुल्क सेवा के लिए बीपीएमएस चौबीसों घंटे तैयार रहता है। राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में मरीजों की नेत्र जांच के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर लेंस प्रत्यारोपण संस्था की ओर से बिल्कुल निःशुल्क करवाया जाता है।

15 दिन की दवा एवं चश्मे भी फ्री

नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी बीपीएमएस की ओर से वहन किया जाएगा। 15 दिन की दवा एवं चश्मे भी फ्री दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक करेंगे और अरुणोदया डेसेरेट आई हास्पिटल(एडीईएच), गुरुग्राम के दक्ष डाक्टर नेत्र जांच व आपरेशन करेंगे। कैंसर डिटेक्ट करने के लिए आशंकित मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी। यदि किसी मरीज को कैंसर डिटेक्ट हुआ तो दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में संस्था की ओर से इलाज करवाया जाएगा। बीपीएमएस अध्यक्ष ने बताया कि संस्था की ओर से निरंतर-नियमित लगाए जा रहे शिविरों का हजारों मरीजों को लाभ मिल चुका है। हर माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले इस शिविर में हर बार मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। यह बीपीएमएस की बढ़ती लोकप्रियता, विश्ववसनीयता तथा उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं पर मरीजों के भरोसे का प्रमाण है।

https://vartahr.com/bhiwani-news-bpm…-camp-on-june-18/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *