• Wed. Jul 30th, 2025

Bhiwani Family Friendship Association :  बीपीएमएस के निःशुल्क शिविर में दो सौ नेत्र रोगियों की जांच

Byadmin

May 22, 2025

Bhiwani Family Friendship Association

  • -55 लोगों का किया जाएगा ऑपरेशन, चयन किया गया
  • -27 वें निःशुल्क नेत्र एवं शिविर में प्रचंड गर्मी के बावजूद उमड़े लोग
  • -और तेज किया जाएगा जरूरतमंदों की सहायता का मिशन : राजेश चेतन

Bhiwani Family Friendship Association :  नई दिल्ली। श्रीमती लाली देवी एवं मामराज कोकड़ा की पुण्य स्मृति में भिवानी के प्रतिष्ठित कोकड़ा परिवार द्वारा आयोजित भिवानी परिवार मैत्री संघ के 27 वें निःशुल्क नेत्र एवं शिविर में प्रचंड गर्मी के बावजूद नेत्र रोगी उमड़ पड़े। लगभग दो सौ नेत्र रोगियों की ओपीडी जांच हुई तथा लगभग 55 रोगियों का निःशुल्क लैंस आपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में इसके अलावा कई रोगियों की फ्री कैंसर स्क्रीनिंग भी की गई। भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) ने फिर साबित कर दिखाया कि गरीबों, बीमारों, जरूरतमंदों की सेवा के लिए वह सबसे आगे है। ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ की भावना को आत्मसात करके अधिकतम मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय मदद देकर संस्था ने मिसाल कायम की है। स्थानीय श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में बीपीएमएस का शिविर आज सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चला। शिविर में कोकड़ा परिवार की ओर से विवेक कोकड़ा एवं सारिका कोकड़ा उपस्थित रहीं।

गुरुग्राम के दक्ष डाक्टरों ने मेडिकल व नेत्र जांच की

भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में राजीव गांधी कैंसर अस्पताल और अरुणोदया डेसेरेट आई हास्पिटल(एडीईएच), गुरुग्राम के दक्ष डाक्टरों ने मेडिकल व नेत्र जांच की। उन्होंने बताया कि मरीजों की नेत्र जांच के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर लेंस प्रत्यारोपण संस्था की ओर से बिल्कुल निःशुल्क करवाया जाएगा। यहीं नहीं, नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी बीपीएमएस की ओर से वहन किया जाएगा। 15 दिन की दवा एवं चश्मे भी फ्री दिए जाएंगे।

https://vartahr.com/bhiwani-family-f…ree-camp-of-bpms/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *