Bazar
- दोनों धातुएं सर्वकालिक उच्चस्तर पर
- सोना में 750 व चांदी में 5,000 का उछाल
Bazar : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी ने जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया। दोनों धातुएं अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड पर पहुंच गई। सोमवार को सोने 750 रुपये की तेजी के साथ 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत 5,000 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही और यह 5,000 रुपये के उछाल के साथ 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं।
इसलिए बढ़ी कीमतें
विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में आई तेजी है। चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है। निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा।
https://vartahr.com/bazaar-silver-ne…ld-crosses-80000/