• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

सीवन में मस्जिद के निकट हुए विवाद को सुलझाते पुलिस कर्मचारीसीवन में मस्जिद के निकट हुए विवाद को सुलझाते पुलिस कर्मचारी

Attack

  • -पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
  • -सीवन धार्मिक स्थल के बाहर हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के दौरान कहासुनी
  • – मस्जिद के बाहर व अंदर पुलिसकर्मी तैनात किए गए

Attack : कैथल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम घटना को लेकर जहां देशभर में लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। परंतु इसी बीच सीवन नगर में स्थित एक धार्मिक स्थल के बाहर हिंदू संगठनों के लोगों की ओर से रोष प्रदर्शन के दौरान दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई। जहां स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामलें को शांत करने के प्रयास शुरू कर दिए। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम अजय कुमार व डीएसपी गुरविंद्र थाना सीवन में पहुंच गए व थाने में आए दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की। मस्जिद के बाहर व अंदर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि पहलगाम में हुए नरसंहार को लेकर हर देशवासी के मन में गुस्सा है, क्योंकि वहां 26 निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी है।

मजहब को लेकर आपस में विवाद न करें

इस घटना का असर हमारे देश के आंतरिक हिस्सों में न पड़े, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर रहा। सभी से अपील की गई कि कोई भी जाति मजहब को लेकर आपस में विवाद न करें। भाईचारे व अमन के साथ रहें। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के आंतरिक विवाद को बढ़ावा न दें, इस बारे में पब्लिक से लगातार अपील की जा रही है। नगर पालिका सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *