Army
- छह आरोपितों ने की वारदात, 10 लाख रुपये भी मांगे
- महू मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 6 की पहचान
- दस थानों को किया गया अलर्ट
Army : इंदौर। इंदौर में सेना के 2 ट्रेनी अफसरों और उनकी दोस्त से मारपीट करने, बंधक बनाने और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना 10 सितंबर रात करीब ढाई बजे की है, जब अफसर इंदौर के जामगेट घूमने गए थे। पुलिस ने कहा कि सभी 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अफसरों से 10 लाख रुपए भी मांगे। अफसर की दोस्त को दूर झाड़ियों में ले गए। पीड़ित अफसर ने गैंगरेप की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने गैंगरेप, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती विक्टिम के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। उसका मेडिकल कराया गया है। बयान के आधार पर केस की धाराएं अपडेट की जाएंगी।
यह बोले आईजी
इंदौर के आईजी (ग्रामीण) अनुराग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के निवासी दो सैन्य अधिकारी (कैप्टन) महू आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे हैं। मंगलवार रात दोनों कैब में दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट घूमने गए। यहां फायरिंग रेंज में कार पार्क कर आपस में बातें करने लगे। तभी अचानक पिस्तौल, चाकू और डंडे लेकर आठ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने सैन्य अधिकारियों (कैप्टन) और युवतियों से मारपीट की। नकदी, पर्स व अन्य कीमती सामान लूट लिए। फिर एक अफसर और एक युवती को बंधक बना लिया। दूसरे अफसर और युवती से कहा- जाओ रुपए लेकर आओ। जब तक 10 लाख रुपए नहीं लाओगे, तब तक उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।
राहुल को सीएम ने दिया जवाब
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर नकारात्मक रवैया चिंताजनक है।
जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपित
एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ को पकड़ा है, कुछ और बाकी हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जहां तक राहुल गांधी का सवाल है तो वे फुर्सत में हैं और उनकी सरकारों में क्या हो रहा है ये उन्हें दिखाई नहीं देता है। अमेरिका में बैठकर देश विरोधी बाते कर रहे हैं।
https://vartahr.com/army-two-trainee…riend-gang-raped/