Ambala
- अंबाला से पुलिस ने दो युवकों को किया काबू
- आरोपितों कब्जे से दो लाख की नकदी भी जब्त
- आरपीएफ ने मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंपा
Ambala :अंबाला। ट्रेन के जरिए सोना तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। आरपीएफ ने ट्रेन में जांच के दौरान अमृतसर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच टीम ने इनके कब्जे से दो किलो 300 ग्राम सोने से बने गहने और करीब दो लाख रुपये की नकदी जब्त की है। आरपीएफ दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर रही है। केस दर्ज करने के बाद जांच के लिए यह मामला अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास भेज दिया गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार को उनकी जांच टीम ने अंबाला छावनी के प्लेट फार्म नंबर 2 पर आई एक ट्रेन को चेक किया था। जांच के दौरान टीम को ट्रेन में सवार दो युवक संदिग्ध मिले। उनके पास काफी सामान था। दोनों युवकों को जांच टीम ने अपना सामान चेक करवाने के आदेश दिए। जांच के दौरान ही टीम को उनके सामान से 2 किलो 300 ग्राम सोने से बने गहने मिले। साथ ही करीब दो लाख रुपये की नकदी भी जब्त की गई।
दोनों आरोपित अमृतसर के रहने वाले
दोनों युवक कोटा से जालंधर जा रहे थे। जालंधर से इन्हें अमृतसर जाना था। दोनों अमृतसर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जांच के दौरान आरोपितो ने पहले तो टीम को पूछताछ के दौरान गुमराह करने का प्रयास किया। जांच टीम को आरोपितों की नीयत पर शक हो गया था। इसी वजह से उनके सामान की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान उनके कब्जे से गहने मिले। अब आरपीएफ के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी मामले की जांच कर रहा है।
https://vartahr.com/ambala-gold-smug…ornaments-seized/