• Fri. Nov 22nd, 2024

Amarnath Yatra 2024 : हादसे में दोनों पैर गंवाए,  फिर 12वीं बार अमरनाथ यात्रा पर निकला ‘भक्त’

Amarnath Yatraआनंद ने भक्ति में विकलांगता को बाधा नहीं बनने दिया।

Amarnath Yatra 2024

  •  जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए
  • आनंद ने भक्ति में विकलांगता को बाधा नहीं बनने दिया

Amarnath Yatra 2024 : भगवान की भक्ति का भी अपना ही सुख है, जज्बा है आराधना है। भगवान भक्त की हर मुसीबतों को दूर करते हैं और उसकी मनोकामना भी पूरी करते हैं। ऐसे ही एक भक्त हैं राजस्थान के आनंद सिंह। सड़क हादसे में आनंद के दोनों पैर खराब हो गए, लेकिन उन्होंने शिव अराधना नहीं छोड़ी। वे लगातार 12वीं बार अमरनाथ यात्रा पर निकले हैं। आनंद सिंह उन 6,619 तीर्थयात्रियों के तीसरे जत्थे में शामिल हैं, जो अमरनाथ तीर्थयात्रा में भाग लेने के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए हैं। उनकी भक्ति ने उनकी विकलांगता को बाधा नहीं बनने दिया है। आनंद सिंह ने 2002 में एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर खोने के बाद से केवल तीन बार यात्रा छोड़ी है।

कोराना में स्थगित रही यात्रा

आनंद ने बताया कि मैंने 2010 में बाबा के दरबार में आना शुरू किया। मैं 2013 में केदारनाथ में बाढ़ के कारण और दो साल तक जब कोविड महामारी के कारण यात्रा स्थगित रही, तो मैं यात्रा से चूक गया। दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से 6,619 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 52 दिन की वार्षिक अमरनाथ यात्रा के पहले दिन, करीब 14,000 तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

ऐसे करते है यात्रा
सिंह एक ट्रक के टायर के कटआउट में बैठते हैं और अपने हाथों का उपयोग करके चलते हैं। सिंह ने कहा, पहले चार या पांच वर्षों तक, मैं अपने हाथों का उपयोग करके खुद को घसीटता था, लेकिन अब मेरे लिए यह मुश्किल हो गया है, मैं पालकी में यात्रा करता हूं। आनंद सिंह ने कहा कि उनका भगवान शिव के साथ एक ‘विशेष’ रिश्ता है।

52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त तक
दक्षिण कश्मीर हिमालय के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में स्थित गुफा मंदिर की वार्षिक यात्रा 29 जून को शुरू हुई, 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी। बता दें कि गुफा की खोज 150 साल से भी पहले एक मुस्लिम चरवाहे ने की थी।

https://vartahr.com/amarnath-yatra-2024/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *