• Thu. Feb 6th, 2025

Airforce : मध्य-प्रदेश में मिराज विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Airforce

  • वायुसेना ने दिए हादसे के जांच के आदेश
  • मिराज-2000 लड़ाकू विमान सिस्टम में आई गड़बड़ी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त
  • दोनों पायलट पैराशूट की मदद से विमान से सुरक्षित बाहर निकले

Airforce : नई दिल्ली। मध्य-प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक मिराज-2000 लड़ाकू विमान सिस्टम में आई गड़बड़ी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। लेकिन विमान से कूदते वक्त उन्हें मामूली चोटें आई हैं। दोनों को हेलिकॉप्टर के जरिए इलाज के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की आंतरिक जांच यानी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) के आदेश दे दिए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हादसे से जुड़े असल कारणों का पता लगेगा।

गांव वालों ने दी पुलिस को सूचना

पोस्ट में यह भी कहा गया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिराज विमान अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान था। तभी दोपहर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में आग लग गई थी और वह शिवपुरी जिले के बरहेता सुनारी गांव के एक खेत में जा गिरा। दोनों पायलट पैराशूट की मदद से विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन इस दौरान उन्हें मामूली चोटें आई हैं। शिवपुरी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले ने बताया कि मिराज विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। जो मिराज-2000 विमानों का मुख्य तैनाती हवाई अड्डा है। इस उड़ान में प्रयुक्त विमान वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान था। हादसे के बारे में ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *