Ahmedabad Plane Crash
- -अहमदाबाद में घायलों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, क्रैश साइट देखकर हुए भावुक
- -गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयर इंडिया के विमान में मृतकों की संख्या 270 तक पहुंच गई है। दुर्घटनास्थल के मलबे से ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया। जिससे दुर्घटना के राज खुलेंगे।
- -गुजरात एटीएस के अधिकारियों के अनुसार डीवीआर की फॉरेंसिक जांच की जाएगी कि यह डीवीआर विमान का है या किसी अन्य उपकरण का।
Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद। विमान दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा हताहतों के परिजनों से तथा अस्पताल में घायलों की स्थिति देखी। टाटा ग्रुप ने हादसे में मृतक सभी के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने कहा है चाहे वे विमान में सवार थे अथवा नहीं। विमान दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पहुंचे और वहां का दर्दनाक दृश्य देखकर द्रवित हो गए। इस दौरान मोदी ने दिवंगत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के परिजनों से तथा घायलों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। टाटा ग्रुप ने भी विमान में सवार तथा इस हादसे में काल कवलित हुए सभी लोगों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि घटनास्थल पर मलबे की जांच के लिए गुजरात पुलिस के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के सदस्य और अन्य एजेंसियां लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि अभी विमान के 2 ब्लैक बॉक्स में से एक बरामद हुआ है। लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई। बता दें कि विमान में फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और वॉयस रिकॉर्डर, दो बॉक्स होते हैं, जिसमें विमान के उड़ान के दौरान की तकनीकी गतिविधि और कॉकपिट में चालक, पायलट की बातचीत रिकॉर्ड होती है।
घायलों से मिले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी दर्दनाक दृश्य देखकर द्रवित हो गए। इस दौरान मोदी ने दिवंगत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के परिजनों से तथा घायलों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। प्रधानमंत्री ने हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा- ‘आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर बेहद दुखद है। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
मृतकों की शिनाख्त बनी चुनौती
क्रैश में मारे गए लोगों की शिनाख्त चुनौती बनी हुई है और इसके लिए डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 270 शव रखे गए हैं। डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है।
एअर इंडिया ने खोला हेल्प सेंटर
एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर मृतकों के परिजन की मदद के लिए हेल्प सेंटर खोला है। भारत के लिए 1800 5691 444 और भारत के बाहर से 8062779200 पर संपर्क कर सकते हैं।
पीएम रूपाणी के परिवार से मुलाकात की
पीएम मोदी ने गांधीनगर में विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर लिखा- यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं उन्हें दशकों से जानता था। हमने साथ मिलकर काम किया, कंधे से कंधा मिलाकर, कई मुश्किल दौरों में भी। विजयभाई विनम्र और मेहनती थे, और पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। उन्होंने संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं और बाद में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में ईमानदारी से सेवा की।
हादसे में अन्य लोग जो हुए शिकार
गुजरात एलएमए अध्यक्ष डॉ. मेहुल शाह ने बताया कि हादसे में 4 मेडिकल छात्रों और एक डॉक्टर की पत्नी की मौत हुई, जबकि हॉस्टल से 45 से ज्यादा स्टूडेंट्स को सुरक्षित निकाला गया। 100 से ज्यादा डॉक्टर राहत कार्यों में जुटे हैं। सरकार से लगातार संपर्क में हैं।
प्लेन क्रैश में सभी मृतकों को देंगे 1-1 करोड़ : टाटा ग्रुप
टाटा ग्रुप ने स्पष्ट कहा कि प्लेन क्रैश से डॉक्टर हॉस्टल में मारे गए लोगों के परिवार को भी एक करोड़ मुआवजा मिलेगा। टाटा ग्रुप ने कहा कि अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में 270 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि विमान में 242 लोग सवार थे। टाटा ग्रुप ने मृतकों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का ऐलान कर दिया था। यह सहायता राशि विमान में सवार लोगों तथा उन मृतकों के परिजन भी इसके हकदार होंगे, जो विमान में सवार नहीं थे?
https://vartahr.com/ahmedabad-plane-…will-be-revealed/