• Sat. Aug 2nd, 2025

Ahmedabad Plane Crash : हाईलेवल कमेटी करेगी जांच, तीन माह में देनी होगी रिपोर्ट

Ahmedabad Plane Crash

  • अहमदाबाद विमान हादसा : केंद्र ने गठित की उच्चस्तरीय बहु-विषयक समिति
  •  उड्डयन मंत्री नायडू बोले सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाएंगे
  •  विमान हादसे के बारे में जो सिद्धांत हैं उनका विश्लेषण होगा
  •  गृह सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी तीन माह में रिपोर्ट देगी
  •  छह पीड़ितों के डीएनए का मिलान हुआ कल सौंपे जाएंगे शव
  •  मेडिकल कॉलेज के छात्रावास को खाली कराया जा रहा
  •  अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल पर एनएसजी तैनात
  •  170 ताबूत तैयार करने का आदेश दिया
  •  विमान की टेल से एयरहोस्टेस का शव बरामद
  •  एयर इंडिया मृतकों के परिजनों को 25 लाख का अंतरिम भुगतान करेगी

Ahmedabad Plane Crash : अहमदबाद/नई दिल्ली। अहमदाबाद में लंदन जा रही एअर इंडिया की विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 275 हो गई। इसी बीच, केंद्र सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बहु-विषयक समिति गठित की है। कमेटी को तीन माह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जांचकर्ता बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (एआई171) के बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज छात्रावास और कैंटीन परिसर के मलबे की जांच कर रहे हैं। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने टाटा के स्वामित्व वाली विमान कंपनी के बोइंग 787 श्रृंखला के विमानों की ‘विस्तारित निगरानी’ के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की हाईलेवल कमेटी इसकी जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपेंगी। नायडू ने कहा कि हम सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाएंगे और विमान हादसे के बारे में जो सिद्धांत हैं उनका विश्लेषण किया जाएगा।

ड्रीमलाइनर विमानों सुरक्षा जांच कर रहे

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने अपने 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की एक बार की सुरक्षा जांच की है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देशानुसार शेष 24 ऐसे विमानों की जांच पूरी करने की दिशा में अग्रसर हैं। एअर इंडिया के बेड़े में अब 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 विमान हैं। एक बार की सुरक्षा जांच से तात्पर्य किसी विशेष कार्यक्रम या गतिविधि से पहले किसी चीज के सुरक्षित होने और संबंधित अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए किए गए विशिष्ट निरीक्षण या मूल्यांकन से है।

मेडिकल कॉलेज में 20 की मौत

विमान मेडिकल कॉलेज परिसर पर गिरा, जिससे जमीन पर मौजूद 5 एमबीबीएस छात्रों सहित 29 अन्य लोगों की भी जान चली गई। विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और मेघाणी नगर क्षेत्र में स्थित सरकारी बीजे मेडिकल कॉलेज के परिसर में गिर गया था तथा उसमें आग लग गई थी।

कमेटी की पहली बैठक कल

केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता वाली केंद्रीय समिति भविष्य में अहमदाबाद दुर्घटना जैसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश भी सुझाएगी। इसकी पहली बैठक सोमवार को होगी। समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इसमें कहा गया कि समिति दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाएगी तथा यांत्रिक विफलता, मानवीय भूल, मौसम की स्थिति, नियामक अनुपालन और अन्य कारणों सहित दुर्घटना में योगदान देने वाले कारकों का आकलन करेगी।

अब तक छह पीड़ितों की पहचान

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल के प्राधिकारियों ने डीएनए नमूनों के आधार पर अब तक छह पीड़ितों की पहचान कर ली है और शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पहले, आठ पीड़ितों के शवों को अस्पताल द्वारा उनके परिजनों को सौंप दिया गया था, जिनकी पहचान उनके रिश्तेदारों ने की थी और उनकी डीएनए जांच करने की जरूरत नहीं पड़ी थी, क्योंकि पीड़ितों के शवों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा था।

मौके पर कई टीमें तैनात

एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम भी तैनात की गई है। एनएसजी कमांडो को दुर्घटनास्थल पर छात्रावास की इमारत में देखा गया, जहां दुर्घटना के बाद विमान का पिछला हिस्सा फंस गया था।

छात्रों को दूसरी जगह भेजा

इस बीच, बी जे मेडिकल कॉलेज की डीन मीनाक्षी पारीख ने बताया कि विमान हादसे में क्षतिग्रस्त हुए छात्रावास इमारतों को एएआईबी द्वारा जांच के लिए खाली कराया जा रहा है तथा छात्रों को दूसरी जगह पर भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *