• Sat. Nov 23rd, 2024

Aap : केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ किया मंथन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।

Aap

  • -पीएसी बैठक में हुई भावी सीएम पर चर्चा
  • -मंगलवार को 11 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में लगेगी नए सीएम पर मोहर
  • -आज शाम उपराज्यपाल से मिलेंगे केजरीवाल, सौंप सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा

Aap : नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार को शाम को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपना सीएम पद से इस्तीफा सौंप सकते हैं। वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलो की समिति (पीएसी) की बैठक हुई। जिसमें सीएम के नए नाम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी की पीएसी की बैठक के बाद जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रविवार को सीएम अरविंद केजरीवल ने ऐलान किया था कि वह मंगलवार को अपना इस्तीफा सीएम पद देंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए मुलाकात का समय मांगा था, उन्हें मंगलवार शाम का 4.30 बजे का समय मिला है। सौरभ ने कहा कि जारी घटनाक्रम के विषय पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद थे।

मंत्रियों से वन टू वन नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा

सौरभ ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मौजूद नेताओं और मंत्रियों से वन टू वन नए मुख्यमंत्री के नाम के विषय में चर्चा की और उनसे फीडबैक लिया। और आज 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में सीएम के नाम को लेकर विधायकों से चर्चा की जाएगी। सौरभ से जब सीएम के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री के साथ वन टू वन बैठक हुई इसलिए किसी को भी दूसरे आकलन का अंदाजा नहीं है। हरके को सिर्फ अपना ही आकलन ही मालूम है। इसलिए सीएम के नाम की जानकारी विधायक दल की बैठक के बाद ही हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगले दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं और जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देगी कि मैं ईमानदार हूं, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।

मंगलवार को 11 बजे होगी आप विधायक दल की बैठक

आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा उस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। विधायक दल की बैठक में लिए गए फैसले के बाद ही दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मोहर लगेगी। मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सौरभ भारद्वाज के अलावा केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी सीएम पद की दौड़ में शामिल है।

एलजी ने सीएम को मिलने का दिया समय

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा। जिसके बाद एलजी कार्यालय ने सीएम को उपराज्यपाल से मिलने के लिए 4.30 बजे का मिलने का समय दिया है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

https://vartahr.com/aap-kejriwal-hol…or-party-leaders/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *