• Thu. Nov 21st, 2024

Aadhar Card : आधार में बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट करवाएं

Aadhar CardAadhar Card : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की चंडीगढ़ रीजनल ऑफिस की डायरेक्टर जनरल भावना गर्ग नारनौल में अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

Aadhar Card

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण डायरेक्टर जनरल ने ली बैठक
  • 5 और 15 साल पर बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी
  • 14 सितंबर तक ऑनलाइन आधार अपडेशन होगा नि:शुल्क
  • आधार से संबंधित शिकायत के लिए 1947 पर करें डायल

Aadhar Card : बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी है। समाधान शिविरों के दौरान आधार कार्ड के संबंध में आ रही समस्याओं को जानने के लिए मंगलवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की चंडीगढ़ रीजनल ऑफिस की डायरेक्टर जनरल भावना गर्ग ने नारनौल में अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर डीसी मोनिका गुप्ता भी मौजूद थी। डायरेक्टर जनरल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब तक समाधान शिवरों में आधार कार्ड को लेकर आ रही जो समस्याएं हैं उनकी सूची बनाकर रीजनल ऑफिस भेजी जाएं, ताकि एक बार में ही उनका समाधान करवाया जा सके।

मौके पर ही समाधान के आदेश
कुछ मामलों की केस स्टडी करते हुए उनके समाधान के निर्देश दिए। गर्ग ने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड में जन्म तिथि में एक बार ही त्रुटि ठीक की जाती है। दोबारा ठीक करवाने के लिए खुद आवेदक को रीजनल ऑफिस चंडीगढ़ आना पड़ता है।

यह रखें ध्यान
-पांच और पंद्रह साल पर बच्चों का मैंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट करवाएं और आधार में ईमेल आईडी मोबाइल नंबर भी अपडेट रखे।
-बच्चों के आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी है। इसके बिना आधार कार्ड बनवाना संभव नहीं।
-आधार कार्ड के संबंध में अगर किसी भी प्रकार की परेशानी है, तो वह 1947 पर कॉल करे।
-14 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन अपडेशन नि:शुल्क है।
-पांच व 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट को अनिवार्य बनाने पर भी जोर दिया।
-आधार अपडेट के लिए नजदीकी आधार नामांकन केंद्रों पर जाना होगा।
-सितंबर 2024 तक यह सुविधा नि:शुल्क है।

https://vartahr.com/aadhar-card/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *