• Fri. Nov 22nd, 2024

Bhau Gang : एसटीएफ ने पकड़े भाऊ गैंग के तीन बदमाश

Bhau GangBhau Gang

Bhau Gang

  • पांच हथियारों समेत 14 कारतूस भी बरामद
  • कई बड़ी वारदात कर चुके है आरोपित

Bhau Gang : बहादुरगढ़। एसटीएफ की बहादुरगढ़ यूनिट ने हिमांशु भाऊ गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पांच पिस्तौल/बंदूक व दर्जनभर से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ में वारदातों के खुलासों की संभावना है। एसटीएफ की टीम शनिवार की शाम किसी मोस्टवांटेड की तलाश में थी। इसी दौरान यूनिट को सूचना मिली कि हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश जसोर खेड़ी की तरफ से आकर कुलासी से गुजरेंगे। इनमें एक बदमाश हिमांशु के साथी अमन का भाई विशाल है। इनके पास भारी मात्रा में असला है, जिनका किसी जघन्य या संगठित वारदात में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सूचना पर टीम हरकत में आई। एएसआई यशवीर की अगुवाई वाली टीम ने कुलासी में जलघर के पास नाकाबंदी कर दी।

यह बरामद

इस दौरान सफेद रंग की काले शीशे वाली एक बोलेरो गाड़ी रुकवाई गई। गाड़ी में तीन युवक सवार थे। तलाशी ली तो उनके पास तीन पिस्तौल, एक डोगा दोनाली और एक रिवाल्वर सहित 14 कारतूस बरामद हुए। सभी हथियार कारतूसों से लोड थे।

ये पकड़े गए

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल निवासी निलोठी, प्रवीण निवासी जसोरखेड़ी और आकाश उर्फ सागर निवासी आसौदा के रूप में हुई है। इनमें विशाल का भाई अमन हिमांशु का साथी बताया जाता है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज कराया गया है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी कहां जा रहे थे, ये हथियार कहां प्रयोग होने थे आदि फिलहाल सवाल बने हुए हैं। पुलिस आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेगी। पूछताछ में आरोपियों से खुलासों की संभावना है।

अमेरिका में बैठकर चलर रहा गैंग

बताया जाता है कि हिमांशु भाऊ अमेरिका में बैठकर गिरोह चला रहा है। हिमांशु के इशारे पर उसके गुर्गे दिल्ली, हरियाणा में मर्डर, रंगदारी, गोलीबारी की कई वारदात कर चुके हैं। बहादुरगढ़ में भी हिमांशु के नाम से लोगों से रंगदारी के मामले सामने आए हैं। पुलिस द्वारा हिमांशु गिरोह पर लगातार चाबुक चलाया जा रहा है। बीते दिनों गिरोह के बदमाशों का एनकाउंटर किया था तो अब बहादुरगढ़ इलाके से एसटीएफ ने तीन बदमाश पकड़े हैं।

https://vartahr.com/bhau-gang/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *