Rao Dansingh
- 32 बेनामी फ्लैट और जमीनों का भी खुलासा
- लॉकर और ट्रस्ट के दस्तावेज भी बरामद किए
- 1,392.86 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में मारे थे छापे
- दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में की थी कार्रवाई
- विधायक राव दानसिंह के बेटे अक्षत राव की संस्थाओं सहित समूह, संस्थाओं व व्यक्तियों से मिले 1.42 रुपये,आपत्तिजनक दस्तावेज, अज्ञात फ्लैट और जमीन, विभिन्न लॉकर व ट्रस्ट
Rao Dansingh : प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 18 जुलाई को हरियाणा, दिल्ली और जमशेदपुर के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम सहित लगभग 16 स्थानों की गई रैड के दौरान कांग्रेस विधायक राव दानसिंह के बेटे अक्षत राव की संस्थाओं सहित समूह, संस्थाओं व व्यक्तियों से आपत्तिजनक दस्तावेज, अज्ञात फ्लैट और जमीन, विभिन्न लॉकर व ट्रस्ट संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा 1.42 करोड़ रुपये भी पाए गए हैं। टीम की ओर से आगामी जांच जारी है। अभी तक विधायक राव दानसिंह की ओर से कोई आधिकारिक ब्यान जारी नहीं किया गया है।
प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की ओर से प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीबीआई की दर्ज केस के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई थी।
हेराफेरी के आरोप
एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल), उसके प्रमोटर गौरव अग्रवाल, मोहिंदर अग्रवाल और उनसे जुड़े विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत सिंह व उनकी सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्रा. लिमिटेड और अन्य के खिलाफ हेराफेरी, रुपया डायवर्ट करने, गबन, विश्वासघात, जालसाजी और धोखाधड़ी की हैं। इसके अलावा कैनरा बैंक को 1392.84 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। बैंक से लिए गए रुपयों को असुरक्षित कर्ज के रूप में दूसरी कंपनियों में भेजना, अपने विभिन्न देनदारों के ऋणों को माफ करना, फर्जी लेनदेन और बदले में नकदी लेना शामिल हैं।
18 जुलाई को छापे
प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 18 जुलाई को हरियाणा, दिल्ली और जमशेदपुर के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम सहित लगभग 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान महेंद्रगढ़ में विधायक राव दानसिंह का पुराना आवास व सिगड़ी फॉर्म भी शामिल था। टीम सुबह करीब 7.30 बजे जांच के लिए पहुंची थी। करीब 13 घंटे तक टीम को परिवार के सदस्यों से पुछताछ की थी। वहीं दस्तावेजों की जांच की थी। इसके अलावा गुरुग्राम स्थित विधायक राव दानसिंह के आवास व अन्य ठिकानों पर दो दिन तक रैड चली थी। अभी तक ईडी की ओर से यह पुष्टि नहीं की गई है कि जांच के दौरान किस जगह से क्या बरामद हुआ है।
https://vartahr.com/rao-dansingh/