• Sun. Oct 19th, 2025

National News : मेहनत और समर्पण की मिसाल : अतीत सोलंकी का चयन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय में सहायक निदेशक पद पर

National News :

  • डीएमए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शुभ प्रताप के भाई अतीत सोलंकी की बड़ी उपलब्धि
  • युवा कार्य मंत्रालय में बने सहायक निदेशक
  • दो बार यूपीएससी इंटरव्यू तक पहुंचे सोलंकी अब बने सहायक निदेशक

नई दिल्ली। डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए इंडिया) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ शुभ प्रताप के बड़े भाई अतीत सोलंकी,पुत्र श्री जयवीर सोलंकी, का चयन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय में सहायक निदेशक/जिला युवा अधिकारी के पद पर हुआ है। अतीत सोलंकी पूर्व में दो बार UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के इंटरव्यू तक पहुँच चुके हैं, हालांकि अंतिम चयन सूची में थोड़ी सी चूक रह गई थी। इसके अलावा उन्होंने एक बार UPSC IFS (Indian Forest Service) की मुख्य परीक्षा भी दी है। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.एससी. में तथा स्नातकोत्तर की पढ़ाई एन.आई.टी. जमशेदपुर से गणित विषय में पूर्ण की है। अतीत ने इस सफलता के अवसर पर अपने सभी मित्रों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस लंबी मेहनत और संघर्ष के सफर में उनका साथ दिया। विशेष रूप से उन्होंने अपने प्रिय मित्र श्रेष्ठ का नाम लिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया और प्रेरित किया।

सोलंकी मेहनती और समर्पित व्यक्ति

अतीत सोलंकी न केवल एक मेहनती और समर्पित व्यक्ति हैं, बल्कि अपने आस-पास के लोगों के लिए एक मेंटर की तरह हैं। वे हमेशा दूसरों को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने में विश्वास रखते हैं। इसी भावना के तहत वे “Always Civils” नामक एक चैनल भी चलाते हैं, जहाँ वे निःशुल्क सेवाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित सामग्री और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर उनकी बड़ी बहन प्रसून सोलंकी, जो पेशे से वकील हैं, ने भी हार्दिक बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही उनके बड़े भाई डॉ. विकास प्रताप सोलंकी एवं मित्र श्रेष्ठ, अक्षय, आलोक और आनंद ने भी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *