• Wed. Oct 15th, 2025

ASI sucide : रोहतक में एएसआई संदीप के घर जुटे सियासी दिग्गज, सीएम ने दिया न्यायिक जांच का भरोसा

Byadmin

Oct 15, 2025 ##ASI, #idnianews, #indialive

ASI sucide

  • एएसआई संदीप लाठर मौत मामले में दिनभर रही गहमा-गहमी
  • सीएम नायब सैनी, मंंत्री ढांडा और पंवार पहुंचे लाढ़ौत गांव
  • सीएम सैनी बोले, सरकार परिवार के साथ, पूरा न्याय मिलेगा
  • पूर्व सीएम हुड्डा बोले, सिटिंग जज से करवाई जाए मामले की जांच

हरिभूमि न्यूज . रोहतक। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सुसाइड नोट और वीडियो में सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाने वाले एएसआई संदीप के परिवार ने अब तक पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया। परिवार के लोग बिना पोस्टमॉर्टम कराए संदीप का शव रोहतक के लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखकर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक मामले की न्यायिक जांच नहीं होगी, हम पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ, बुधवार को लाढ़ौत गांव में सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा परिवार को सांत्वना देने के लिए लाढ़ौत गांव पहुंचे। इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने भी संदीप लाठर के परिवार से मुलाकात की। शाम होते होते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो प्रमुख अभय चौटाला ने भी परिवार से मुलाकात की। सीएम सैनी ने परिवार को आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाई जाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। घर के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण, समर्थक और राजनीतिक कार्यकर्ता जुटे रहे। मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं लाढ़ौत गांव पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह बेहद दुखद घटना है। सरकार मामले की निष्पक्ष जांच करवा रही है, ताकि सच सामने आ सके। किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा और दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने इस दौरान परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और प्रशासन को निर्देश दिए कि परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो। संदीप के मामा के बेटे संजय देशवाल ने बताया, मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई और न्यायिक जांच का भरोसा दिया है। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, परिवार का कहना है कि वे न्यायिक जांच और दोषियों की गिरफ्तारी से पहले किसी प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाएंगे।

पंवार और ढांडा ने शोक जताया

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा ने गहरा शोक व्यक्त किया। दोनों मंत्रियों ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। सरकार पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच करवा रही है और संदीप लाठर को न्याय दिलाया जाएगा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि संदीप जैसे कर्मठ और ईमानदार पुलिसकर्मी की मौत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। सरकार मृतक परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है। जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी, ताकि सच्चाई सबके सामने आए।

हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो जांच : भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा लाढ़ौत गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। हरियाणा में कम समय के भीतर पुलिस विभाग से जुड़े दो आत्महत्याओं की घटनाएं सामने आई हैं, जो गहन जांच की मांग करती हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच हरियाणा हाईकोर्ट के किसी मौजूदा (सिटिंग) जज की निगरानी में करवाई जानी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच का तरीका ऐसा होना चाहिए जिससे मृतक एएसआई संदीप लाठर के परिवार को संतुष्टि मिले। न्याय की प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने जताया दु:ख

इनेलो नेता सुनैना चौटाला भी लाढौत पहुंचीं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। संदीप जैसे ईमानदार पुलिसकर्मी की मौत ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सख्त सजा मिले।

अभय चौटाला बोले, हरियाणा में कानून-व्यवस्था चरमराई

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने संदीप की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की गंभीर तस्वीर पेश करती है। हरियाणा में हालात बेहद खराब हैं, पहले एक एडीजीपी ने आत्महत्या की और अब एक एएसआई ने अपनी जान दी है। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करवाई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है।

जयहिंद बोले : यह सिस्टम द्वारा हत्या

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने भी घटनास्थल पहुंचकर कहा कि यह आत्महत्या नहीं, भ्रष्ट और जातिवादी सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। संदीप का सुसाइड नोट और आईपीएस वाई पूरन कुमार का नोट एक जैसे हैं। फिर दोनों मामलों में फर्क क्यों, सभी संदिग्ध अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिए और हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *