Hissar News
- ट्रेनों से यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोपी आर्यन को पकड़ने हांसी गई थी जीआरपी की टीम
- पुलिस पुलिस कर्मियों में दो महिला कर्मी भी शामिल, दो की हालत गंभीर
- हांसी में गैस एजेंसी रोड पर वारदात, राहगिरों ने वीडियो बनाकर की वायरल
हरियाणा में हिसार के हांसी में रेलवे सामान चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर परिजनों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में जीआरपी हिसार के एसएचओ विनोद कुमार व दो महिला पुलिसकर्मियों सहित कुल नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को हिसार रेफर कर दिया। मारपीट की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि एसपी रेलवे नितिका गहलोत के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार को हांसी आई थी। पुलिस टीम जब गैस एजेंसी रोड स्थित गर्ग अस्पताल के पास पहुंची तो आरोपी आर्यन को गर्ग अस्पताल के साथ लगती गली में आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद करीब दर्जन लोगों व महिलाओं ने अचानक पुलिस टीम पर लाठी डंडों व रबड़ की पाइप हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा कर ले गए। एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि अचानक हुए हमले पुलिस टीम के सभी पुलिस कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने दो पुलिस कर्मियों की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।
हमले में ये पुलिस कर्मी हुए घायल
चोरी के आरोपी को पकड़ने आई एसआईटी की टीम में शामिल एएसआई संजीव, एएसआई प्रदीप, एएसआई गुरमीत, एएसआई बलबीर, मुख्य सिपाही पंकज व अतिरिक्त मुख्य सिपाही (ईएचसी) सूरज, (महिला) एएसआई मीना व महिला सिपाही सुषमा घायल हो गए।
घटना का वीडियो आया सामने
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला को गैस की पाइप से पुलिस पर हमला करते हुए तथा अन्य लोग पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे है। जीआरपी पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही बस अड्डा चौकी पुलिस और डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बस स्टेंड पुलिस चौकी प्रभारी खेता राम ने बताया कि सभी हमलावरों की पहचान कर ली गई है तथा पुलिस टीम पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।