Fatehabad :
-परिचित बनकर बनाते थे ठगी का शिकार, राजस्थान से आरोपियों को दबोचा
-फर्जी गेम्बलिंग ऐप फेयरप्ले और मायफेयर से भी कर रहे थे साइबर फ्रॉड

Fatehabad । हरियाणा की फतेहाबाद पुलिस ने परिचित बनकर व अन्य तरीकों से ठगी करने वाले अन्तराजकीय गिरोह के 6 सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, 28 मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश खोईवाल निवासी खटीक मोहल्ला वार्ड नं. 36 भीलवाड़ा, मनोज निवासी जवासिया तहसील गंगरार चितौडग़ढ़, भेरू लाल खटीक निवासी डागरी मोहल्ला दांतड़ा भीलवाड़ा, आकाश चावला निवासी तिलकनगर भीलवाड़ा, अंकित निवासी खटीक मोहल्ला, मंगरोप भीलवाड़ा तथा चिराग सडाश, चितौडग़ढ़ के रूप में हुई है।
जापतेवाला के बलजीत ने दी थी शिकायत
एएसपी फतेहाबाद दिव्यांशी सिंगला ने पत्रकारों को बताया कि बलजीत सिंह निवासी गांव जापतेवाला ने थाना सदर टोहाना में 26 अप्रैल 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उसका परिचित ‘मास्टर जी’ काल किया। उसने कहा कि उसका नया नंबर है। आरोपी ने भरोसा दिलाकर कहा कि वह उसके खाते में 20 हजार रुपये भेज रहा है और कुछ दिन में वापस ले लेगा। इसके बाद आरोपी ने 15 हजार और 50 हजार के फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर टोहाना में धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
हरियाणा, दिल्ली, यूपी व राजस्थान में सक्रिय
एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया, कॉल या मैसेज के जरिए लोगों से संपर्क करते थे। फिर खुद को जानकार या परिचित बताकर विश्वास अर्जित करते और विभिन्न बहानों से बैंक खाता, ओटीपी या अन्य संवेदनशील जानकारी प्राप्त कर लोगों को आर्थिक रूप से चूना लगाते थे। गिरोह के सदस्य कई राज्यों में सक्रिय रहकर संगठित साइबर ठगी करते थेफर्जी गेम्बलिंग ऐप फेयरप्ले और मायफेयर के जरिए भी लोगों के साथ ठगी की जाती थी। यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में सक्रिय है और सैकड़ों ठगी के मामले अंजाम दे चुका है। पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा में दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
https://vartahr.com/fatehabad-inter-…uments-recovered/