Haryana News
- -रीजनल सेंटर , कृष्ण नगर रेवाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई-15 ने की संगोष्ठी
- -अदिति, आरती,अमीषा, अदिति यादव, मनीषा, मोनिका, कोमल कुमारी, अंजलि, सलीना रहीं विजेता
-प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को किया गया सम्मानित
रेवाड़ी । भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के दक्षिण हरियाणा के एकमात्र सरकारी महिला रीजनल सेंटर, कृष्ण नगर,रेवाड़ी में एन.एस.एस. दिवस के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.सुदेश ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री के जीवन और विचारों पर संगोष्ठी आयोजित कर छात्राओं में नेतृत्व क्षमता बढ़ाना और उनके द्वारा समाज और राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई जिससे छात्राओं में सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया ताकि छात्राएं राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। रीजनल सेंटर, कृष्ण नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई-15 की कार्यक्रम अधिकारी अंजलि पांचाल के नेतृत्व में “सेवा पखवाड़ा” बनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं आयोजित हो रहीं जिसमें सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को सम्मानित भी किया जा रहा है और जिसके तहत आज संगोष्ठी में बीए प्रथम वर्ष से आरती,मनीषा,मोनिका प्रथम रहीं। कविता में बीएससी प्रथम वर्ष से कोमल कुमारी प्रथम रहीं I भाषण में बीएसी अंतिम वर्ष से अदिति प्रथम रहीं। देशभक्ति गीत में बीकॉम प्रथम वर्ष से सलीना प्रथम रहीं और सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में एमए फाइनल की कोमल (राजनीतिक विज्ञान) से प्रथम, बीकॉम फाइनल से अंजलि द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष से दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं I स्लोगन में बीएससी प्रथम वर्ष से अमीषा प्रथम तथा पोस्टर में बीएससी प्रथम वर्ष से अदिति यादव प्रथम, बीएससी द्वितीय वर्ष से निकु, मनीषा द्वितीय व बीकॉम प्रथम वर्ष से तमन्यआ तृतीय रहीं और सभी को सम्मानित किया गया।
देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रदर्शित किया
कविता और भाषण में प्रेरणादायक कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए तथा देशभक्ति गीत से छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रदर्शित किया और सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता से छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और राष्ट्र निर्माण में छात्राओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निदेशक डॉ.यशपाल शर्मा ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा” के इस अभियान के तहत विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज में सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। अंत में डॉ.अनिल कुमार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एन.एस.एस. दिवस छात्राओं को सामाजिक सेवा,देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करता है जिससे हमारी राष्ट्रीय एकता नींव मजबूत होती हैं।
ये रहे मौजूद
इस आयोजन की प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ.अनिल कुमार यादव, डॉ.अनिता देवी, डॉ. रीनू यादव,डॉ. योगेन्द्र सिंह, सुनिता यादव ने निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सोनिया यादव, डॉ.राकेश, डॉ.अंजलि यादव, डॉ. प्रवेश भारद्वाज, नीलम यादव,डॉ. प्रदीप,धीरज, पूजा, अजय पाल, सनिता यादव, अंजू शर्मा, बिंदु यादव, मधु बाला, सुशीला, निर्मला, वीरेंद्र आदि ने योगदान दिया I