• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Sonipat News : बंद फाटक से निकाल रहा था बाइक, वंदेभारत की चपेट में आई, बाल-बाल बचा चालक

ट्रेन के नीचे से बाइक निकालते इंजीनियर।ट्रेन के नीचे से बाइक निकालते इंजीनियर।

Sonipat News :

-नई दिल्ली से कटरा जा रही थी ट्रेन, अगवानपुर फाटक के पास हुआ हादसा

– इंजीनियर की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन के नीचे फंसी बाइक निकाली

Sonipat News । नई दिल्ली से कटरा जा रही वंदेभारत ट्रेन (22477) मंगलवार शाम बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। हरियाणा में सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में अगवानपुर फाटक पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक की बाइक तेज रफ्तार वंदेभारत ट्रेन की चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि युवक ने समय रहते बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। हालांकि, बाइक ट्रेन के अगले हिस्से में फंस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे ट्रेन करीब 20 मिनट तक गन्नौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

ट्रेन के नीचे से निकाली बाइक।
ट्रेन के नीचे से निकाली बाइक।

आरओबी का चल रहा है निर्माण

अगवानपुर फाटक पर हरियाणा राज्य सड़क विकास निगम (एचएसआरडीसी) की ओर से रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य चल रहा है। सुरक्षा कारणों से इस फाटक को काफी समय से बंद किया गया है। इसके बावजूद मंगलवार शाम करीब छह बजे एक युवक बाइक लेकर वहां पहुंचा और ट्रैक पार करने लगा। तभी अंबाला की ओर जा रही वंदेभारत ट्रेन वहां से गुजरी और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह ट्रेन के अगले हिस्से में फंस गई। युवक मौके से फरार हो गया। हादसे के समय वंदेभारत ट्रेन पहले ही अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे की देरी से चल रही थी। बाइक फंसने से ट्रेन को गन्नौर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा।

तकनीकी टीम ने निकाली बाइक, ट्रेन हुई रवाना

सूचना मिलते ही जीआरपी और रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के अगले हिस्से से बाइक को निकाला गया और ट्रैक को सुरक्षित किया गया। इसके बाद ट्रेन को अंबाला की ओर रवाना किया गया। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर लापरवाही से जान जोखिम में डालना अपराध है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

गन्नौर आरपीएफ चौंकी इंजार्च नरेश कुमारी ने बताया कि मंगलवार शाम नई दिल्ली-कटरा वंदेभारत ट्रेन की चपेट में बाइक आ गई। चालक बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। अगले हिस्से में बाइक फंसने के बाद ट्रेन को गन्नौर रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था। बाइक को हटाने के बाद ट्रेन को अंबाला की ओर रवाना कर दिया गया। बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है।

https://vartahr.com/sonipat-news-whi…narrowly-escaped/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *