• Mon. Oct 13th, 2025

Haryana News : पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर नारी शक्ति का सम्मान

Haryana News

  • -राष्ट्रव्यापी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और 8वें पोषण माह का शुभारंभ
  • -रोहतक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा, सीएम सैनी ने किया अभियान का आगाज
  • -महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की मजबूती की दिशा में ऐतिहासिक कदम

Haryana News : रोहतक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर में महिलाओं को अनूठा तोहफा मिला। महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को समर्पित अभिनव पहल करते हुए प्रधानमंत्री ने बुधवार को मध्यप्रदेश से राष्ट्रव्यापी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और 8वें पोषण माह सहित अन्य पहलों का शुभारंभ किया। हरियाणा में इस अभियान की शुरुआत रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी. नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश से दिए गए संदेश को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया। उल्लेखनीय है कि यह अभियान महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। यह अभियान महिलाओं के जीवन स्तर सुधारने के लिए, क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर करने के लिए, वीमेन लेड डेवलपमेंट का नया युग देश में लाने की प्रधानमंत्री ने जो गारंटी दी थी, उसे पूरा करने की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा। ‘8वें पोषण माह’ का उद्देश्य भी गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

समारोह के दौरान, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान IV और विशेष टीकाकरण सप्ताह का शुभारंभ किया। साथ ही, जे पी नड्डा ने शिशु को पौष्टिक आहार खिलाकर पोषण माह का शुभारंभ किया।

कई गांवाें के सरपंच सम्मानित

इसके अलावा, लिंगानुपात में सुधार के लिए रोहतक जिले के गांवों, जहां बेटों के मुकाबले बेटियों की जन्म दर अधिक रही, उन गांवों की सरपंचों को भी सम्मानित किया गया। रोहतक जिले के गांव समचाणा की सरपंच रेणू, गांव खरावड़ की सरपंच सरोज और गांव भैणी सुरजन की काजल को सम्मानित किया गया।

आयुष्मान कार्ड का वितरण

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को वयवंदन कार्ड और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। समारोह में कैंसर को मात देने वाले कैंसर चैंपियन को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जे पी नड्डा और नायब सिंह सैनी ने उपस्थितजनों को अंग दान तथा स्वस्थ आहार – संतुलित आहार की शपथ भी दिलवाई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रोहतक शहर के सेक्टर 2 में मियावाकी पद्धति से तैयार किए जा रहे नमो वन का उद्घाटन पौधरोपण के साथ किया। जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर रोहतक वासियों संग नमो वन में करीब 10 हजार पौधे रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *