Haryana congress
- -बोले, पार्टी में नहीं मिलता सम्मान, सुनने वाला कोई नहीं
- -अनिल हुड्डा न केवल कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं, बल्कि हुड्डा परिवार विशेषकर दीपेंद्र हुड्डा के करीबी भी
- -पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में सम्मान नहीं मिलता और न ही कोई सुनने वाला
Haryana congress : करीब दो दशक बाद प्रदेश में जिला अध्यक्ष मिलने के बाद भी हरियाणा में कांग्रेस के अच्छे दिन आते नहीं दिख रहे हैं। दो दिन पहले रोहतक में कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा की प्रेस कांफ्रेस में कुर्सी न मिलने से जिला ग्रामीण अध्यक्ष के नाराज होने की घटना के बाद अब जिला परिषद के डिप्टी चेयरमैन एवं हुड्डा के नजदीकी अनिल हुड्डा ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा करते हुए जल्द ही अपना इस्तीफा पार्टी को भेजने की बात कही है। कांग्रेस छोड़ने के बाद अनिल हुड्डा ने अभी तक किसी पार्टी में जाने के संकेत तो नहीं दिए हैं, परंतु उनके इनेलो में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। अनिल हुड्डा न केवल कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं, बल्कि हुड्डा परिवार विशेषकर दीपेंद्र हुड्डा के साथ उनकी नजदीकी बताई जाती है। पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में सम्मान नहीं मिलता और न ही कोई सुनने वाला है। सभी की अपनी अपनी राजनीति है। पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अब नेताओं के फोन आ रहे हैं, परंतु मैने पार्टी छोड़ने का निर्णय ले लिया है।
विधायक ने किया बेड़ा गर्क
जिला परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल हुड्डा ने कहा कि विधायक बीबी बत्रा ने पार्टी का बेडा गर्क कर दिया है। प्रेस कांफ्रेस में पहले कुर्सी न देकर जिस प्रकार से दलित जिला अध्यक्ष की बेज्जती की और फिर मनाने का ढोंग रचा। वह पार्टी के अंदर चल रहे खेल को उजागर करती है। अच्छा हुआ किसी कारणवश मैं वहां नहीं जा पाया, वरना इस घटना के बाद वहीं पर झगड़ा हो गया होता। अब वह किस पार्टी में जाएंगे, इस पर तो कुछ नहीं कहा, परंतु विधानसभा चुनाव में अभय चौटाला द्वारा टिकट की पेशकर की बात कही। जिससे उनके इनेलो में जाने के कयास शुरू हो गए हैं।