Haryana News
- -घर बैठे एक फोन से कर सकेंगे 25 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन
- -अटल केंद्र (सीएसआर) सेंटर जाने की नहीं जरूरत
-मुख्यमंत्री ने मंत्रीमंडल की बैठक के बाद 28 अगस्त को की थी घोषणा - – 20 लाख से अधिक महिलाओं को मिल सकेगा लाभ
Haryana News : हरियाणा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम आग बढ़ा दिया है। 2024 के चुनाव से पहले घरेलू महिलाओं को लॉडा लक्ष्मी योजना के तहत 21 सौं महीना देने की वादा करने वाली प्रदेश की नायब सैनी सरकार ने एक नवंबर से महिलाओं को 2100 रुपये देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 25 सितंबर को योजना के लिए एप लॉच किया जाएगा तथा एक फोन से कोई भी व्यक्ति 25 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर सकेगा। महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर जानी की जरूरत नहीं है। योजना पर सालान साढ़े 4 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी।
किस कैटगरी की महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
हालांकि अभी तक योजना के लिए आवेदन करने के नियम व शर्तें सामने नहीं आई हैं, परंतु नौकरी करने वाली, कोई भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे (बुढ़ापा व विधवा) लेने वाली व कामकाजी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 15 साल से कम समय से हरियाणा में रहने वाली महिलाएं भी योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी। 23 से 60 वर्ष की महिलाएं ही योजना का लाभ ले सकेंगी। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मेरे विभाग को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाए गए कदम की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है तथा यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एक अहम कदम साबित होगी।
लाडो लक्ष्मी योजना और इसका बजट क्या है
सैनी सरकार ने इसे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना नाम दिया है। इसके तहत पात्र महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसका लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी आजीविका को बेहतर करना है। यह योजना विशेष रूप से गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और निम्न-आय वर्ग की महिलाओं के लिए है। हरियाणा सरकार ने इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।