• Sun. Oct 12th, 2025

Haryana News : पीएम मोदी के जन्मदिन पर 75 मेडिकल जांच कैंप लागाएगी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल

Haryana News

  • डॉ. खनगवाल बोले इस पैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव
  • सुबह 11 बजे से शुरू होंगे जांच कैंप मुफ्त दी जाएंगी दवाइयां
  • प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेडिकल जांच कैंप आयोजित होंगे

Haryana News : रोहतक। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार शुरू हो रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के 75 मेडिकल जांच कैंप लगाए जाएंगे। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच कैंप पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के हरियाणा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने मुलाकात कर इसकी जानकारी दे दी है। बड़ौली ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि वे सरकार से अनुरोध करेंगे कि प्रदेश में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को मान्यता देने पर विचार किया जाए। डॉ खनगवाल ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेडिकल जांच कैप का आयोजन किया जाएगा। जांच कैंप बुधवार को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। इस दौरान मरीजों में फ्री में दवाइयां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस पैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *