jind-haridwar :
-धोखाधड़ी के फरार आरोपी सुनील कूपर हरिद्वार में छुपा होने की मिली थी सूचना
-हरिद्वार में बस स्टैंड के पास हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम
jind-haridwar। हरियाणा के जींद से धोखाधड़ी के फरार आरोपी की तलाश करने गई जींद सीआईए पर हरिद्वार में बस स्टैंड के पास फायरिंग करने से हड़कंप मच गया। हमले में गोली लगने से एसआई सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से उसे ऋषिकेस एम्स रेफर कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हरिद्वार पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी के खिलाफ ई मेल से दुष्प्रचार का आरोप
आशरी गेट निवासी सुनील कूपर पर जींद के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ ईमेल के माध्यम से दुष्प्रचार करने के मामले में जींद का अशरी गेट निवासी सुनील कपूर फरार चल रहा है। जींद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह हरिद्वार आया हुआ है। इसके बाद टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर उसे घेर लिया। अचानक सुनील ने पिस्तौल निकाल कर पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और अफरा-तफरी के बीच मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच आसपास क्षेत्र में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया लेकिन हमलावर बदमाश का सुराग नही लगा। पुलिस पूरे बस अड्डे और आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है। बदमाश की धरपकड़ के लिए शहर में चौक, चौराहों पर नाकेबंदी भी कर दी गई है। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि आईटी एक्ट और धोखाधड़ी के मामले में फरार सुनील कपूर ने पुलिस एसआई पर फायरिंग कर दी थी।एसआई सुरेंद्र की हालत खतरे से बाहर है।
कई अधिकारी- कर्मचारी कर्मचारियों पर लगा चुका आरोप
आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील कूपर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर विवादों में रहा है। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों (विशेषकर पुलिस) को विश्वास में लेकर किसी बहाने अपने ठिकाने पर बुलाते और हिडन कैमरे से उनके वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगे हैं। सुनील कूपर ने 2014 से 2016 तक ऐसे कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जारी भी किए थे। जींद में कार्यरत एक एसपी पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा लगाए गए आरोपों के पीछे भी सुनील कूपर का ही हाथ बताया गया था। कर्मचारियों व छोटे अधिकारियों के बाद जब सुनील कूपर ने सीधे एसपी की तरफ कदम बढ़ाए तो वह खुद पुलिस के रडार पर आ गया और अब बचने के लिए छुपता फिर रहा है।
https://vartahr.com/jind-haridwar-fi…acker-absconding/