• Wed. Oct 15th, 2025

US Murder : अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की कुल्हाड़ी से परिवार के सामने की गई बेरहमी से हत्य

US Murder

  • -भारत के ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास ने घटना पर दुख जताते हुए कहा
  • – हम पीड़ित परिवार के निकट संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं
  • -शोक में डूबे भारतीय समुदाय के लोगों ने घटना पर जताई कड़ी नाराजगी

US Murder : नई दिल्ली। दुनिया में हत्या के कई ऐसे वाकिए होते हैं, जिन्हें सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के टेक्सास के डलास में बीते 10 सितंबर को सामने आया है। जिसमें भारतीय मूल के एक शख्स 50 वर्षीय मोटल मैनेजर चंद्रमौली नागमल्लैया (प्रचलित नाम बॉब) की बड़ी ही बेरहमी से उनकी पत्नी और बेटे के सामने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है। घटना से जुड़ा पूरा घटनाक्रम डलास के डाउनटाउन सूट्स मोटल में मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले नागमल्लैया द्वारा आरोपी 37 वर्षीय योर्डानिस कोबोस मार्टिनेज के सामने उसकी महिला सहयोगी को टूटी हुई वाशिंग मशीन को इस्तेमाल न करने के लिए कहने से जुड़ा हुआ है। जिस पर आगबबूला योर्डानिस ने चंद्रमौली से सीधे बात करने की बजाय पहले अपनी महिला सहकर्मी से उनके निर्देशों का अनुवाद करने के लिए कहा। फिर कुल्हाड़ी निकाली और चंद्रमौली पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी जान बचाने की कोशिश की और वो पार्किंग एरिया की तरफ भागे ताकि किसी तरह से फ्रंट ऑफिस तक पहुंचकर अपनी जान बचा सकें। लेकिन आरोपी ने उनका पीछा किया और सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे राजधानी हत्या (कैपिटल मर्डर) के आरोप में जेल में रखा गया है। योर्डानिस जो कि क्यूबा का रहने वाला है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। लेकिन अभी भी ये साफ नहीं है कि यह हमला पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था या इसके पीछे कुछ और वजह थी।

भारतीय दूतावास की मामले पर पैनी नजर

मामले को लेकर अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग शोकाकुल हैं और उनके मन में इस हृदय विदारक घटना के बाद से खासी चिंता भी बनी हुई है। वहीं, ह्यूस्टन स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा कि दूतावास इस मामले पर बेहद करीब से नजर बनाए हुए है। साथ ही पीड़ित परिवार के साथ भी संपर्क साधा गया है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। आरोपी फिलहाल डलास पुलिस की हिरासत में है। दूतावास ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। दूतावास के प्रमुख डीसी मंजूनाथ ने भी पीड़ित परिवार को हर तरह से सहायता देने की बात कही है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हुई है। जिसके वीडियो फुटेज देखने से पता चलता है कि हमले के दौरान नागमल्लैया अपनी जान बचाने के लिए मोटल के पार्किंग एरिया की तरफ भागे थे। लेकिन योर्डानिस ने उनका पीछा किया और कुल्हाड़ी से उनके शरीर पर कई वार किए। मृतक की पत्नी और 18 वर्षीय बेटे ने बीच-बचाव की काफी कोशिश की, वो मदद के लिए चीखते-चिल्लाते भी रहे। लेकिन योर्डानिस ने दोनों को धक्का देकर गिरा दिया और नागमल्लैया पर एक के बाद एक कुल्हाड़ी से वार करता गया। सीसीटीवी रिकॉर्ड के मुताबिक, योर्डानिस ने नागमल्लैया की गर्दन पर कुल्हाड़ी से काटने के बाद उसे पहले पैर से दो बार लात मारी और उसके बाद उठाकर कूड़ेदान में फेंक दिया। अदालत में दिए हलफनामे में डलास पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देते वक्त योर्डानिस ने चंद्रमौली की जेब से उनका मोबाइल फोन और जरूरी कार्ड भी निकाले। पुलिस का ये भी कहना है कि यह अकल्पनीय अपराध है। आरोपी पर गैर-बॉन्ड गिरफ्तारी के आदेश के साथ ही इमिग्रेशन डिटेनर यानी आवाजाही की रोक भी लगाया गया है। अगर उसे सजा होती है तो बिना परोल के फांसी या आजीवन कारावास की सजा होगी।

आपराधिक प्रवृति का है योर्डानिस

पुलिस ने कहा कि आरोपी की प्रकृति अपराधी की है। योर्डानिस को पहले भी दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें फ्लोरिडा में वाहन चोरी से लेकर ह्यूस्टन में एक बच्चे के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार का मामला शामिल है। उसकी कहीं भी आवाजाही पर रोक लगी हुई है। मौजूदा साल में उसे पुलिस की निगरानी में रिहा किया गया था। क्योंकि उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए क्यूबा की सरकार ने उस वापस लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद अमेरिका की पूर्ववर्ती सरकार ने उसे रिहा करने का आदेश दे दिया। दुख की इस घड़ी में चंद्रमौली के दोस्त और भारतीय समुदाय के बाकी लोग उनके परिवार के साथ एकजुटता से मदद के लिए खड़े हैं। साथ ही उनके दोस्त उन्हें एक अच्छे पति, पिता और दयालु इंसान के रूप में याद कर रहे हैं। इंटरनेशनल सेवा की तरफ से मदद की पेशकश की गई है। जिसके सेवा के डलास चैप्टर के अध्यक्ष गितेश देसाई ने कहा कि हम इस जघन्य अपराध को लेकर काफी दुखी हैं और हमें गहरा आघात लगा है। पीड़ित परिवार को हम सभी लोग हर प्रकार से मदद करने के लिए तैयार हैं। शनिवार को चंद्रमौली का अंतिम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *