• Sun. Oct 12th, 2025

Haryana news : गुरुग्राम के सोहना में होगा लिथियम आयरन बैटरी का निर्माण, अब मैट्रो से जुड़ेगा पुराना गुरुग्राम

Haryana news

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया जापान की कंपनी लगा रही एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री के निमाण का शुभारंभ
  • पुराने व नए गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मैट्रो से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी।
  • प्रदेश सरकार के मंत्री राव नरबीर सिंह ने करीब 28.5 किलोमीटर लंबी इस मैट्रो परियोजना पर लगभग 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली परियोजना की आधारशिला रखी।

Haryana news गुरुग्राम: हरियाणा के सोहना में जापान की कंपनी एटीएल करीब तीन हजार करोड़ की लागत से एशिया की सबसे बड़ी लिथियम आयन बैटरी निर्माण का एशिया का सबसे बड़ा पहला प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से करीब 5 हजार से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार लिथियम आयन बैटरी की निर्माण इकाई की स्थापना से हरियाणा की पहचान औद्योगिक क्षेत्र में नए रूप से उभरेगी। प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम में भविष्य को देखते हुए पुराने व नए गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मैट्रो से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी। प्रदेश सरकार के मंत्री राव नरबीर सिंह ने करीब 28.5 किलोमीटर लंबी इस मैट्रो परियोजना पर लगभग 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली परियोजना की आधारशिला रखी।

केंद्रीय रेल व सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएमटी सोहना में एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के इस मेगा प्रोजेक्ट का वीरवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, टीडीके ग्रुप से सैटो व शशिदा, मुख्यमंत्री के विदेशी सहयोग सलाहकार पवन चौधरी, आईसीडब्ल्यूए से पंकज महेंद्रू भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि जिस तरह जापान अपने प्रोडक्ट बनाने में क्वालिटी पर भरोसा करता है, उसी तरह अब हरियाणा में भी क्वालिटी पर खरे उतरने वाले प्रोडक्ट बनाए जाएंगे। आधुनिक भारत में आज इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी सामान बनाए जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ देश के उपभोक्ताओं व युवाओं को रोजगार के रूप में मिल रहा है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि आज का यह दिन हरियाणा के औद्योगिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा आज आत्मनिर्भरता, नवाचार और वैश्विक सहयोग का पर्याय बन चुका है।

उन्होंने कहा कि एटीएल ग्रुप (टीडीके कॉरपोरेशन, जापान) ने हरियाणा की धरती पर अत्याधुनिक लिथियम आयन बैटरी निर्माण इकाई स्थापित कर ऐतिहासिक पहल की है। प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए आने वाले समय में प्रदेश में जल्द ही 10 नए औद्योगिक शहर विकसित किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा और 5 हजार से ज्यादा युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। वर्ष 2020 में कंपनी ने बावल में भी एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर 1500 से अधिक रोजगार दिए थे।

उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार की हरियाणा एंटरप्राइजेज व अपॉइंटमेंट पॉलिसी, एमएसएमई नीति, स्टार्टअप नीति के तहत निवेश व रोजगार सृजन के लिए बड़े पैमाने पर अवसर उपलब्ध करा रही हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर की नजदीकी, सड़क व रेल नेटवर्क, लॉजिस्टिक क्षमता और मजबूत सप्लाई चेन हरियाणा को देश का सबसे आकर्षक औद्योगिक हब बना रहे हैं।

नए गुरुग्राम से पुराने गुरुग्राम तक मेट्रो परियोजना का भूमि पूजन सम्पन्न : राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम भारत का सबसे तेजी से उभरता हुआ शहर है और आने वाले समय में इसकी आबादी लगभग एक करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में आधुनिक और मज़बूत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली शहरवासियों के लिए अनिवार्य हो जाती है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले भी गुरुग्राम प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देता था और आज 2025 में भी विकास एवं राजस्व में अग्रणी है, लेकिन कांग्रेस सरकार के समय सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अपेक्षित स्तर तक विकसित नहीं हो पाई। वर्ष 2014 के बाद इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं और आज इसका बड़ा उदाहरण नए गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ने वाली मैट्रो परियोजना है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस परियोजना का भूमि पूजन गुरुग्राम के लिए एक ऐतिहासिक उपहार है। करीब 28.5 किलोमीटर लंबी इस मैट्रो परियोजना पर लगभग 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके पूरा होने के बाद गुरुग्राम के विभिन्न सेक्टरों, साइबर हब और नए गुरुग्राम क्षेत्र को पुराने गुरुग्राम से सीधे जोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना से रोज़ाना लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और गुरुग्राम की पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में इस मैट्रो परियोजना का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Edit Post “Haryana news : गुरुग्राम के सोहना में होगा लिथियम आयरन बैटरी का निर्माण, अब मैट्रो से जुड़ेगा पुराना गुरुग्राम” ‹ Vartahr — WordPress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *