Haryana News
- दोस्त ने ही की वारदात, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
- लाश को रात भर फैक्ट्री में रखा, सुबह हरिद्वार जाकर गंगा में फेंका
- एक आरोपित अभी फरार, शव बरामद करने हरिद्वार जाएगी पुलिस
- गाड़ी चालक ने खोला राज, आरोपित को दस दिन के रिमांड पर लेगी पुलिस
- लेन देन को लेकर कपड़े से गला दबाकर मार डाला
Haryana News : नूंह। पैसे के लेनदेन को लेकर करीब 12 साल से भरोसेमंद दोस्त रहे दीपक ने अपने साथी पुन्हाना में पहला अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने वाले डॉक्टर विनोद गोयल ही हत्या कर दी। इसके बाद शव को बर्तन बनाने की फैक्ट्री में पुन्हाना में ही रखा और सुबह होते ही हरिद्वार ले जाकर गंगा में फेंक दिया। यह खुलासा हत्याकांड के सरकारी गवाह गाड़ी चालक मुस्तकीम ने पुलिस के सामने किया। दरअसल, डॉक्टर विनोद के शव को जब गाड़ी में डालकर ले जाया जा रहा था तो चालक मुस्तकीम को शव से बदबू ना आए, इसलिए आरोपित दीपक राजस्थानी और उनके सहयोगी अशोक गुप्ता स्प्रे करते रहे। इससे मुस्तकीम को शक हुआ और पुलिस को सारी जानकारी दे दी। पुलिस ने मुख्य आरोपित दीपक राजस्थानी निवासी पुन्हाना को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका सहयोगी अशोक गुप्ता अभी फरार है।
डॉक्टर को घर से बुलाकर ले गए
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपित दीपक राजस्थानी को 10 दिन के रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है। पुलिस उसेे लेकर हरिद्वार भी जाएगी, ताकि शव को खोजा जा सके। उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार राणा पुनहाना ने बताया कि आरोपित 28 अगस्त को डॉक्टर विनोद गोयल घर से ले गए थे। उसी दिन दीपक और अशोक गुप्ता ने गाड़ी में ही कपड़े से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 29 अगस्त को शव को हरिद्वार ले जाकर गंगा में फेंक दिया।
पुलिस की टीमें कर रही जांच
पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं। शव की तलाश भी की जा रही है। डीएसपन्ने कहा कि दूसरे आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । दोषियों को सख्त सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने मृतक के भाई देवेंद्र गोयल की शिकायत पर हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।