• Sat. Aug 30th, 2025

CET EXAM : हरियाणा में सीईटी का पहला दिन, 7 लाख ने दी पहले दिन परीक्षा, रविवार को भी होगा एग्जाम

CET EXAM

  • 2674 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक निपटी
  • प्रदेशभर में सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध
  • पहले दिन 2674 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई सीईटी परीक्षा
  • चेयरमैन ने दी चेतावनी प्रश्नपत्रों की समीक्षा की और सोशल मीडिया पर डाला, तो होगी कानूनी कार्रवाई

CET EXAM : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा योग्य युवाओं को पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रणाली से रोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का 26 जुलाई को आयोजन शांतिपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेशभर के 22 जिलों औऱ चंडीगढ़ में परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए। सभी जिलों में डीसी, एसपी जिला प्रशासन सक्रिय रहा, साथ ही छिटपुट घटनाओं के अलावा पूरा दोनों शिफ्टों में ठीक तरह से परीक्षा देकर परीक्षार्थी बाहर निकले। परीक्षार्थियों ने व्यवस्था ठीक होने पर संतोष जताया साथ ही पहली शिफ्ट में प्रश्न पत्र मुश्किल होने और दूसरी शिफ्ट का प्रश्न पत्र आसान बताया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित सीईटी परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा दो दिनों में चार शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। पहले दिन दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली शिफ्ट में 1338 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थियों के लिए जबकि दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई हैं। इस प्रकार कुल 2674 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

कड़ी रही सुरक्षा

सभी जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं परीक्षा केंद्रों, बस स्टैंड्स व अन्य आवश्यक स्थलों का निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा हुई और वे सरकार की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड्स, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

दो दिनों में 13.48 लाख देंगे परीक्षा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार योग्य युवाओं को बिना सिफारिश, बिना खर्च और बिना पर्ची के सरकारी नौकरियों का अवसर देने के अपने संकल्प को साकार कर रही है। सीईटी परीक्षा उसी दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। 27 जुलाई को भी सीईटी परीक्षा के अगले चरण का आयोजन होगा, जिसमें शेष अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल दो दिनों में 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *