Doctors
- -यूडीएफ ने 2025–26 के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा की
- -टीम में कई नए चेहरे शामिल, सुरक्षा और सम्मान पर रहेगा जोर
- -डॉ. अरुण के कुमार को राष्ट्रीय महासचिव, डॉ. मीर वसीम एवं डॉ. राकेश राज्य संयुक्त सचिव बने
- -हरियाणा की डॉ खुशबू व्यास को ऐकडेमिक सेल का दायित्व सौंपा गया
Doctors : नई दिल्ली। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय कोर कमेटी की घोषणा की है। इस बार टीम में कुछ नए चेहराें को भी शामिल किया गया है। डॉ. लक्ष्य मित्तल को यूडीएफ का चेयरपर्सन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जबकि हरियाणा के डॉ. अमित व्यास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अलावा डॉ. अरुण के कुमार को राष्ट्रीय महासचिव, डॉ. मीर वसीम एवं डॉ. राकेश बैनीवाल को राज्य संयुक्त सचिव, जबकि राज्य प्रवक्ता पद पर डॉ. यागिका पारीक और डॉ. भानु कुमार की नियुक्ति की गई है। वहीं, हरियाणा की डॉ खुशबू व्यास को ऐकडेमिक सेल का दायित्व सौंपा गया है। अब यूडीएफ का मुख्य लक्ष्य डॉक्टर्स और मेडिकल छात्रों के अधिकारों, कल्याण, सुरक्षा और सम्मान के लिए और मजबूती से लड़ेगा। वर्ष 2025-26 में मेडिकल समुदाय की सुरक्षा और सम्मान पर खास जोर दिया जाएगा। नई टीम में अनुभवी विशेषज्ञों के साथ समर्पित युवा चिकित्सकों को भी शामिल किया गया है।
डॉ. भरत राठौड़ राष्ट्रीय वित्त सचिव बने
राष्ट्रीय वित्त सचिव का दायित्व डॉ. भरत राठौड़ को सौंपा गया है। डॉ अदिति सिंह(सोशल मीडिया सचिव), स्वामी दास (नेशनल आरटीआई सेल हेड), डॉ चारू माथुर एवं सत्यम सिंह राजपूत (लीगल एडवाइजर), तथा डॉ लय पाघदर (दिव्यांगजन सचिव) के नामों की घोषणा की गई है। डॉ. अक्षत गौतम और डॉ मनोज जाट को जेआर सचिव बनाया है। डॉ शुभ प्रताप सोलंकी, डॉ हनुमान बिश्नोई, डॉ कृष्ण शर्मा और डॉ आलोक सिंह को नॉर्थ जोन सचिव बनाया गया है। डॉ हरिहरण को साउथ जोन सचिव का दायित्व मिला है। डॉ अंशुमन पात्रा, डॉ जुगल कृष्ण डोले व डॉ अमित कुमार गिरि को ईस्ट जोन सचिव बनाया गया है। डॉ अजीत सिंह शेखावत, डॉ सम्यक बंसल और डॉ सुखाराम गहलोत को वेस्ट जोन सचिव नियुक्त किया है। डॉ विकास मिल्की, डॉ ससनपुरी साई संतोष तेजा और डॉ रजत खुराना को सेंट्रल जोन सचिव बनाया
है।
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी
डॉ. हर्षित नराणीवाल, डॉ दिवजोत सिंह कालरा और डॉ अक्षय शर्मा को एंटी-रैगिंग सचिव, मेंटल हेल्थ सचिव का दायित्व डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ ललित तंवर और डॉ अंशिता छाबड़ा, डॉ कंचन दोचानिया और रिदम को रिसर्च सेल, डॉ अभिनंदना टोकस और डॉ खुशबू व्यास को ऐकडेमिक सेल का दायित्व दिया है। एफएमजी सचिव पद पर डॉ योगेंद्र पाल यादव एवं डॉ वंश चोपड़ा की नियुक्ति हुई है। आईटी सेल डॉ राकेश बैनीवाल और डॉ गोपाल सिंह संभालेंगे। स्टूडेंट विंग सचिव पद पर बातुल फातिमा, अमृत सिंह, आर्यन कंसल और अक्षत तिवारी को नियुक्त किया है। डेंटल सचिव जगपति भारद्वाज को बनाया गया है। सोशल मीडिया टीम में डॉ शशांक तिवारी, दीपेंद्र, प्रज्ञा चौहान, तृप्ति यादव, डॉ अयान भाटी, आईवी सबरीश और शेख कैफ़ुद्दीन के नाम शामिल हैं।
https://vartahr.com/doctors-udfs-nat…l-vice-president/