Haryana News
- सरपंचों के खातों में सीधे जाएगा पैसा, 509 गांवों में पंचायत घर बनेंगे
- तीन माह के अंदर नए निर्माण होगा, पुराने भवनों को तोड़कर नए निर्माण को हरी झंडी
- लाइब्रेरी भी गांवों में खोलने की तैयारी, सीएम खुद अगस्त में करेंगे उद्घाटन
Haryana News : चंडीगढ़। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र प्रतिनिधियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने 509 गांवों में नए पंचायत घर बनाने के लिए ग्राम पंचायतों को बजट जारी करने की तैयारी कर ली है। तीन माह के अंदर पंचायत घरों का निर्माण करना होगा। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इसकी पुष्टि की है। प्रदेश का कोई भी गांव बिना पंचायत भवन के नहीं रहेगा, क्योंकि इसके लिए केंद्र की ओर से 125 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। मंत्री ने बताया कि पंचायत भवनों की ड्राइंग भी केंद्र द्वारा बनाई गई है। हर पंचायत भवन को लेकर 25 लाख की राशि दी जाएगी। इसमें 21 लाख निर्माण कार्यों के लिए भेजा जा रहा है, चार लाख फर्नीचर के लिए दिया जा रहा है। पैसा भी जारी करने की प्रक्रिया चल रही है, अहम बात यह है कि वित्तीय पावर बढ़ाने की मांग करने वाले सरपंच को सौगात दी गई है। यह पैसा सीधे ही सरपंचों के खाते में जाएगा।
पंचायत भवनों के लिए मिलेगा पैसा
केंद्र सरकार की ओर से ड्राइंग भेजी गई है। पांच सौ से ज्यादा नए भवनों का निर्माण करने के बाद में केंद्र की ओर से बाकी के लिए भी पैसा भेजा जाएगा। मंत्री कृष्ण पंवार का कहना है कि पुराने भवनों को तोड़कर नया तैयार किया जाएगा। केंद्र सरकार ने आश्वस्त कर दिया है कि इनके निर्माण के बाद में इतनी ही संख्या में बाकी निर्माण के लिए भी पैसा भेजा जाएगा।
लाइब्रेरी भी खोलने का प्रस्ताव
हर गाव में ई-लाइब्रेरी हो, महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्र भी हो। प्रदेश के 2000 गांव में जल्द ही लाइब्रेरी बच्चों के भविष्य के लिए तैयार की जाएंगी। महिला केंद्रों को भी सरकार की ओर से काम दिया जा रहा है, जिसे उन्होंने पूरा भी किया है। प्रदेश सरकार भी गांव पंचायतों में लाइब्रेरी खोलने की पहल करने जा रही है। खुद सीएम अगस्त में इनका उद्घाटन करने की तैयारी में हैं। प्रदेशभर में महिला सांस्कृतिक केंद्र भी खोले जाएंगे।