• Fri. Jul 11th, 2025

Rohtak News : कैंसर मरीजों के लिए लगाया शिविर, 80 से ज्यादा युवाओं ने किया रक्तदान

Rohtak News

  • जय भारत सेवा फाउंडेशन और जय हिन्द ग्रुप ने किया शिविर का आयोजन
  • समाज सेवा का दायरा बढ़ाएगा हमारा ग्रुप : डॉ. विपलव वर्मा
  • उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह बोले, फाउंडेशन और जय हिन्द ग्रुप का यह प्रयास सराहनीय

Rohtak News : रोहतक। जय भारत सेवा फाउंडेशन और जय हिन्द ग्रुप द्वारा शुक्रवार को पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हुडा कॉम्प्लेक्स स्थित नीओ पीडिया डॉ. विजय वर्मा किड्स केयर अस्पताल में यह शिविर एम्स बढ़सा कैंसर संस्थान के मरीजों के लिए समर्पित रहा। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि रोहतक के जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल, रोहतक रेंज के आईजी श्री वाई पूरन कुमार और विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र व रोहतक के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने किया। शिविर में शहर के गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर हौसला बढ़ाया और सर्टिफिकेट भेंट किए। भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ और शिविर में 80 से ज्यादा युवाओं ने कैंसर के मरीजों के लिए रक्तदान किया। इस मौके पर जय भारत सेवा फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. विपलव वर्मा, जय हिन्द ग्रुप के संस्थापक लेफ्टिनेंट आलोक कुमार, डॉ. विजय वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पहुला वर्मा, कुसुम वर्मा , एनएसजी राज श्योराण, रवि मलिक, अनिल खत्री, निपुण जैन, आर्यन मलिक एवं विकास राठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सराहनीय प्रयास, आगे आएं युवा : डीसी धर्मेंद्र सिंह

इस मौके पर जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि फाउंडेशन और जय हिन्द ग्रुप का यह प्रयास सराहनीय है। विशेषकर यह पहल कैंसर के मरीजों के लिए की गई है, इसलिए इस रक्तदान शिविर का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। अन्य संस्थाओं को भी ऐसे समाज सेवा के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। युवाओं से अपील है कि बढ़ चढ़कर रक्तदान करें।

 

रक्तदान शिविर की पहल सभी के लिए प्रेरणा: श्री वाई पूरन कुमार, आईजी रोहतक रेंज

शिविर के दौरान श्री वाई पूरन कुमार,आईजी रोहतक रेंज ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। जय भारत सेवा फाउंडेशन और जय हिन्द ग्रुप ने जो पहल की है वह सभी के लिए प्रेरणा है। कैंसर के मरीज हो या हीमोफीलिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज या गर्भवती महिलाएं सभी को रक्त की जरूरत होती है। इस तरह के रक्तदान शिविर लगते रहने चाहिए। समाज सेवा के रूप में खासकर युवाओं को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं : सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र

शिविर के दौरान रोहतक के सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। जय भारत सेवा फाउंडेशन और जय हिन्द ग्रुप द्वारा लगाए गए शिविर में युवाओं ने बढ़ाकर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। ऐसे प्रयास होते रहने चाहिए। अस्पतालों में बहुत से मरीज ऐसे होते हैं जिन्हें रक्त की जरूरत होती है, इसलिए रक्तदान शिविर लगते रहने चाहिए। ग्रुप का प्रयास बेहद सराहनीय है।

दोनों ग्रुप समाज सेवा में जुटे: एसडीएम आशीष वशिष्ठ

शिविर में पहुंचे एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि ऐसे शिविर लगाकर जय भारत सेवा फाउंडेशन और जय ग्रुप ने जो मुहिम शुरू की है वो रुकनी नहीं चाहिए। दोनों ही ग्रुप समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं और सेवा का यह दायरा बढ़ता ही जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *