• Fri. Jul 11th, 2025

Haryana News : सफीदों में ईडी ने सीए के कार्यालय को खंगाला, सीए हर्ष से लंबी पूछताछ

Haryana News

  • गुरुग्राम की कंपनी के वित्तीय कामकाज जुड़ा है सीए
  • लेखा-जोखा में गड़बड़ी के चलते रडार पर है कंपनी
  • ईडी टीम के 10 अधिकारी सुबह करीब साढ़े 11 बजे पहुंचे
  • सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में नेकी विनोद फर्म के आवास को खंगाला

Haryana News : जींद। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) टीम ने मगंलवार को सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में एक सीए के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की। टीम ने सीए से पूछताछ की और कार्यालय एवं आवास में फाइलों को खंगाला। बताया जा रहा है कि टीम कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। सीए गुरुग्राम की कंपनी के कामकाज को देखते हैं। टीम शाम तक सीए के आवास और कार्यालय में बनी रही। सीए के कार्यालय से क्या कुछ ईडी टीम को हाथ लगा। इसका खुलासा नहीं हो पाया। ईडी टीम के 10 अधिकारी मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे तीन गाडि़याें में सवार होकर सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में नेकी विनोद फर्म के आवास पर पहुंचे।

इसलिए जांच के दायरे में कंपनी

आवास के नीचे सीए हर्ष कुमार ने कार्यालय बनाया हुआ है। बताया जाता है कि हर्ष गुरुग्राम की कंपनी के वितीय कामकाज को देखते हैं। वित्तीय लेखा-जोखा में गड़बड़ी मिलने के कारण कंपनी ईडी के जांच के दायरे में है। इसी सिलसिले में ईडी ने सीए हर्ष के पैतृक आवास व कार्यालय पर औचक दस्तक दी। कार्रवाई के दौरान किसी को आवास व कार्यालय के अंदर तथा बाहर किसी आने जाने नहीं दिया गया। आवास के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे।

सीएम हर्ष से पूछताछ

ईडी टीम ने सीए कार्यालय में रखी कंपनी से संबंधित फाइलों व अन्य दस्तावेजों को खंगाला। टीम ने सीए हर्ष से कंपनी को लेकर पूछताछ भी की। जांच का सिलसिला शाम तक जारी रहा। टीम को क्या कुछ मिला, इसका खुलासा नहीं हो पाया। ईडी ने कार्रवाई को रूटीन जांच बताया है। शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि टीम के सफीदों में होने की उन्हें जानकारी है। पुलिस से कोई सुरक्षा सहायता नहीं ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *