Sports news
- -तीसरी एशियाई शटलकाक चैंपियनशिप 24 से 29 जून हॉन्ग कांग में हुई
- -पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का किया गया भव्य स्वागत
Sports news : रोहतक। भारतीय शटलकाक टीम के कोच एवं महासचिव सुदेश कुमार ने बताया की भारत की टीम ने तीसरी एशियाई शटलकाक चैंपियनशिप 2025 इस बार 24 से 29 जून तक मां ओन शान स्पोर्ट्स सेंटर हॉन्ग कॉंग में भाग लिया। टीम ने अपने इतिहास को दोहराते हुए 14 रजत एवं कांस्य पदक भारत के लिए जीतकर देश का गौरव एवं देश मे शटल्काक को आगे बढ़ाया है। इस जीत का श्रेय भारतीय शटलकाक संघ के पदाधिकारियों पूरे भारत वर्ष के खिलाड़ी, अभिभावक और विशेषकर मेरे साथी बीर सिंह आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक दुधारे, महारष्ट्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अबरार शैख़ मध्य प्रदेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेन्द्र सैनी, दीपक पोशवाल चेयरमैन दूरसंचार विभाग भारत सरकार सहित सभी पदाधिकारी सदस्य सभी राज्यों के शक्तिशाली सचिव जिन्होंने हमपर विश्वास किया। टीम को भेजने में सहयोग करने वाले हिमांशु शोलंकी, सचिव गुजरात को देता हूं।
ये रहे परिणाम
प्रजापति प्रेया यूथ सिंगल प्लेट सेकेण्ड रनर अप, महिला सिंगल प्लेट फर्स्ट रनर उप, मिक्सड डबलस यूथ प्रजापति प्रेया एवं हड़ियोंल सावन सेकेण्ड रनर अप, प्रजापति प्रेया एवं शोलंकी हिमांशु भाई डबलस मिक्सड पुरुष सेकेण्ड रनर अप, हड़ियौल सावन प्लेट, यूथ सिंगल फर्स्ट रनर अप, मिक्सड डबल्स यूथ प्लेट सेकेण्ड रनर अप, पुरुष टीम प्लेट सेकेण्ड रनर अप,
सोलंकी हिमांशु भाई मिक्सड डबल्स कप सेकेण्ड रनर अप, डबलस पुरुष कप सेकेण्ड रनर अप, पुरुष टीम प्लेट सेकेण्ड रनर अप, रीत्विक आर्य पुरुष टीम प्लेट सेकेण्ड रनर अप, सुदेश पुरुष डबलस प्लेट सेकेण्ड रनर अप, पुरुष टीम प्लेट सेकेण्ड रनर अप।
https://vartahr.com/sports-news-indi…nd-bronze-medals/