Haryana News
- -गुजवि के सभागार में रिपु दमन ढिल्लों और डॉ. कुलदीप सिंह ने दिया सम्मान
- -रामपाल स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कर रहे काम
- -उनके नेतृत्व एवं प्रबंधन क्षमता ने कई स्वास्थ्य सूचकांकों में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अहम भूमिका निभाई
Haryana News : हिसार। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में दीर्घकालिक समर्पण, निष्ठा एवं जनसेवा के प्रति अविरत योगदान के लिए हरियाणा राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा रामपाल व्यास, जिला कोऑर्डिनेटर (हिसार) को “उत्कृष्ट सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय(गुजवि) सभागार में आयोजित एक औपचारिक समारोह में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम हरियाणा) रिपु दमन सिंह ढिल्लों एवं महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा प्रदान किया गया। रामपाल व्यास कई वर्षों से हरियाणा में स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु निरंतर कार्यरत हैं। उनके कुशल नेतृत्व एवं प्रबंधन क्षमता ने जिले में कई स्वास्थ्य सूचकांकों में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अहम भूमिका निभाई है। यह सम्मान केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की पहचान नहीं है, बल्कि यह पूरे स्वास्थ्य विभाग के जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी है।
परिजन बोले हमारे लिए गर्व की बात
इस गौरवपूर्ण अवसर पर उनके परिवारजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है। हम उन सभी शुभचिंतकों, सहयोगियों और मार्गदर्शकों के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हैं, जिनके समर्थन और प्रेरणा से यह सम्मान संभव हो सका।” उल्लेखनीय है कि रामपाल व्यास के पुत्र, डॉ. अमित व्यास, वर्तमान में “यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ भारत)” के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। डॉ. अमित व्यास प्रदेश भर के डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टूडेंट्स के हितों की रक्षा, नीतिगत संवाद, तथा चिकित्सा शिक्षा में सुधार और पारदर्शिता के लिए सक्रिय प्रयासरत हैं। उनका कार्य युवा चिकित्सा समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत है।
https://vartahr.com/haryana-news-ram…ealth-department/