Education News
- -प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिल्ली संभाग एवं गुरुग्राम संभाग की 40 फ्लॉक लीडर ले रहे भाग -सर्वप्रथम स्काउट गाइड झंडारोहण व झंडा गीत हुआ
- -मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षण दल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया
- -विद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया
Education News : नई दिल्ली। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, मस्जिद मोठ, दिल्ली में 7 दिवसीय एडवांस फ्लॉक लीडर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ज्योति रैना (प्रोफेसर, गार्गी कॉलेज) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिल्ली संभाग एवं गुरुग्राम संभाग की 40 फ्लॉक लीडर प्रतिभागिता कर रही है। सर्वप्रथम स्काउट गाइड झंडारोहण व झंडा गीत हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षण दल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। विद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मुख्य अतिथि प्रो. ज्योति रैना ने बताया कि स्काउट गाइड गतिविधियों से जीवन में अनुशासन आता है। ऐसे कार्यक्रमों से ही भारत 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा। विद्यालय की प्राचार्य ममता सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों काे प्रेरित करते हुए कहा कि पूरे मन से इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियों को अच्छे से आयोजित करें। कोर्स नायिका चमन शुक्ला ने इस शिविर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस कैंप के प्रभारी केशव कुमार सैनी ने बताया कि यह शिविर एक जुलाई से सात जुलाई तक चलेगा। शिविर पूर्णत: आवासीय रहेगा। कार्यक्रम में सहायक प्रशिक्षक प्रीति आनंद, विनीता सेमवाल, सुषमा तिवारी, विद्यालय की मुख्य अध्यापिका दीपिका दत्ता, मुख्य अध्यापक यशवंत व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
https://vartahr.com/education-news-s…elhi-masjid-moth/