Unique Wedding
- -कोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र, 9 दिसंबर 2023 को सहमति से विवाह किया था
- -दोनों युवतियों ने कहा है कि वे अपना जीवन अपने तरीके से जीना चाहती हैं
- -इस रिश्ते में पूरी तरह संतुष्ट हैं, गायत्री के पिता ने मीडिया से कहा मुझे जानकारी नहीं
Unique Wedding : छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के मऊसानिया गांव से एक बार फिर समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया है। गांव की दो युवतियों 24 वर्षीय गायत्री रैकवार और 21 वर्षीय क्रांति श्रीवास ने नौगांव तहसील में उपस्थित होकर अपने समलैंगिक विवाह को लेकर शपथ पत्र दाखिल किया है। दोनों ने अपने हलफनामे में बताया कि उन्होंने 9 दिसंबर 2023 को आपसी सहमति से विवाह किया था, लेकिन अब तक यह बात परिजनों से छिपाकर रखी गई थी। अब वे अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर रही हैं। दोनों युवतियों ने कहा है कि वे अपना जीवन अपने तरीके से जीना चाहती हैं और इस रिश्ते में पूरी तरह संतुष्ट हैं। वहीं, गायत्री के पिता ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि दोनों युवतियां अक्सर एकसाथ ही कहीं जाती थीं, लेकिन शादी की जानकारी अब जाकर मिली है। यह नौगांव थाना क्षेत्र में दूसरी बार है जब दो युवतियों द्वारा समलैंगिक विवाह की सूचना सामने आई है। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट
पूरा मामला जिले के नौगांव तहसील क्षेत्र के एक गांव का है. दोनों युवतियां घर से लापता हो गईं थी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं और साथ रहना चाहती हैं। 21 साल की युवती ने अपने शपथपत्र में कहा कि मैं बालिग हूं, शिक्षित हूं और मानसिक रूप से सक्षम हूं। यह रिश्ता मेरी मर्जी से है। मैंने परिवार को नहीं बताया और अब कोई संबंध नहीं रखती। अगर कोई विवाद हुआ तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी। परिवार के लोग इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे, इसलिए हमने सुरक्षा के लिए कानूनी रास्ता चुना है।
https://vartahr.com/unique-wedding-t…ic-in-chhatarpur/