Hisar Accident
- -प्रारंभिक जांच में टायर फटने को बताया जा रहा हादसे का मुख्य कारण
- -हिसार के एक निजी अस्पताल से दवाई लेकर वापस लौट रहे थे
- -कार आ अचानक टायर फटा और ट्राले के नीचे घुस गई
Hisar Accident : हिसार/बरवाला। बरवाला में हिसार बाइपास गुराना रोड के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के चचेरे भाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई। रणदीप के चचेरे भाई नरवाना निवासी महावीर सिंह(65), उनकी पत्नी रोशनी देवी (60) गांव सुरजाखेड़ा निवासी भतीजा संदीप (40) और सुरजाखेड़ा के ही सुनील कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। एएसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि महावीर को स्वास्थ्य सम्बधी दिक्कत थी और उन्हें दवाई दिलाने के लिए सोमवार को हिसार ले जाया गया था। सुबह संदीप अपने ताऊ महावीर सिंह, ताई रोशनी और गांव के ही एक युवक सुनील कुमार को साथ लेकर कार में हिसार के एक निजी अस्पताल में गए थे। दोपहर बाद सभी लोग वापस गांव सुरजखेड़ा तहसील नरवाना लौट रहे थे।
ऐसे हुआ हादसा
जैसे ही गाड़ी बरवाला बाइपास गुराना रोड के पास पहुंची, अचानक उसका एक टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची और सामने से आ रहे एक ट्राले से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्राले के नीचे घुस गई और कार के परखच्चे उड़ गए तथा चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
क्रेन की मदद से कार से निकाले फंसे शव
बरवाला थाना प्रभारी दलबीर पूनिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। बरवाला पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में टायर फटने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय संदीप हरियाणा रोडवेज में परिचालक के पद पर कार्यरत थे। उनके पिताजी की पहले मौत हो चुकी है। अपने ताऊ और ताई की वही सेवा करता था और परिवार में सबका लाडला था।
