• Fri. Nov 22nd, 2024

Doctors Protest Haryana : डीजी हेल्थ के साथ वार्ता के बाद डॉक्टर्स का ऐलान : 15 जुलाई को 2 घंटे हड़ताल, 25 जुलाई से इमरजेंसी सेवाएं बंद

Doctors Protest HaryanaDoctors Protest : चंडीगढ़ में प्रदर्शन करते डॉक्टर्स।

Doctors Protest Haryana

  • नाराज डॉक्टरों का डीजी हेल्थ ऑफिस पर प्रदर्शन
  • डीजी हेल्थ से वार्ता, डॉक्टर नहीं हुए संतुष्ट
  • सरकार के साथ मांगों पर नहीं बनी सहमति
  • सरकार नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे

 

Doctors Protest Haryana । हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों ने पंचकूला स्थित स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान डीजी हेल्थ से भी बात हुई, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनने से डाॅक्टर्स ने ऐलान किया कि वे 15 जुलाई को दो घंटे तक हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद भी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 25 जुलाई से इमरजेंसी सेवाएं बंद कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

यह बोले डॉक्टर्स
हरियाणा एचसीएमएस अध्यक्ष डाॅक्टर राजेश ख्यालिया और महासचिव अनिल यादव ने बताया कि डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं होने के कारण उन्हें अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके पहले विभाग के डीजी हेल्थ, एसीएस सभी से मिलकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन सरकार मांगों पर ध्यान नहीं दे रही।

यह किया ऐलान
प्रधान महासचिव और उप प्रधान का कहना है कि अभी भी सुनवाई नहीं हुई, तो 15 जुलाई को डॉक्टरों ने प्रदेश में दो घंटे के लिए कलम छोड़ हड़ताल करेंगे। इसके बाद 25 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। इसके कारण जो समस्या आएगी, उसकी जिम्मेदार अफसर और सरकार होगी।

ये हैं मांगें

-स्पेशलिस्ट कैडर और पीजी कोर्स बॉन्ड में कमी के मामले लालफीताशाही के कारण अटके हैं।
-एसएमओ की सीधी भर्ती को रोकने के लिए सेवा नियमों में संशोधन और केंद्रीय सरकारी डॉक्टरों के समान एसीपी, भत्तों का प्रावधान के प्रस्ताव डीजी कार्यालय द्वारा अभी तक शुरू भी नहीं किए गए।
-डॉक्टरों (एमओ से एसएमओ) के नियमित पदोन्नति की फाइल भी डेढ़ साल से बटकी हुई है। जो डॉक्टर 2002 में एमओ के रूप में शामिल हुए थे, वे पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
-डॉक्टर (कक्षा 1 अधिकारी) बुनियादी मुद्दों जैसे नियमित पदोन्नति, एसीपी, प्रोबेशन क्लीयरेंस, आदि के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनका शोषण हो रहा है।

https://vartahr.com/doctors-protest-haryana/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *