• Sun. Jan 25th, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Pahalgam Attack : पाक से प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष आयात, डाक सेवा और बंदरगाहों पर जहाजों के आने पर भी रोक

Pahalgam Attack

  • भारत की एक और स्ट्राइक, जारी किए निर्देश, बढ़ेंगी पड़ोसी की मुश्किलें
  • पहलगाम मामले में अब तक 75 लोग गिरफ्तार हुए
  • 6 संदिग्धों की कोलंबों एयरपोर्ट पर तलाश

ये अहम फैसले

  • -डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात पर बैन लगाया
  • -भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने पर रोक।
  • -सभी डाक सेवाएं भी पाकिस्तान के लिए बंद कर दीं।

Pahalgam Attack : नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कूटनीतिक कार्रवाई कर रहा है। केंद्र सरकार ने शनिवार को पड़ोसी देश पर एक और स्ट्राइक करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही सभी डाक सेवाएं भी पाकिस्तान के लिए बंद कर दीं और पाकिस्तानी जहाजों की भारतीय बंदरगाहों पर एंट्री बैन कर दी। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने दो मई को एक अधिसूचना में कहा कि इस संबंध में विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान में बने या वहां से निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन पर रोक लगाई जाएगी।

भी तरह के माल की आवक रुकेगी

भारत की ओर से पाकिस्तान से आयात पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रतिबंध लगाने से देश में पड़ोसी देश से किसी भी तरह के माल की आवक रुक जाएगी। भारत का पाकिस्तान को पिछले साल अप्रैल से इस साल जनवरी तक निर्यात 44.76 करोड़ डॉलर था, जबकि आयात मात्र 4.2 लाख डॉलर था। ये आयात अंजीर (78,000 डॉलर), तुलसी और रोज़मेरी जड़ी-बूटियां (18,856 डॉलर), कुछ रसायन और हिमालयी गुलाबी नमक जैसी खास वस्तुओं तक सीमित थे। 2023-24 में आयात 28.8 लाख डॉलर था।

भारत यह निर्यात करता है

भारत निर्यात की जाने वाली वस्तुएं : कपास, जैविक रसायन, पशु चारा सहित खाद्य उत्पाद, खाद्य सब्जियां, प्लास्टिक के सामान, मानव निर्मित रेशा, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तिलहन, डेयरी उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स आदि।

यह आयात करता है

पाकिस्तान से आयात की जाने वाली वस्तुएं : तांबा और तांबे के सामान, खाद्य फल और मेवे, कपास, नमक, सल्फर और मिट्टी और पत्थर, जैविक रसायन, खनिज ईंधन, प्लास्टिक उत्पाद, ऊन, कांच के बने पदार्थ, कच्ची खाल और चमड़ा आदि।

यह कमी खलेगी

भारत में किसी को भी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होगी, सिवाय शायद हिमालय के गुलाबी नमक (सेंधा नमक) के, जो पाकिस्तान के नमक भंडारों से निकाला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *